फिर लौटी साहेब बीवी की टीम, इस बार ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’

By: Geeta Mon, 01 July 2019 00:30:11

फिर लौटी साहेब बीवी की टीम, इस बार ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’

जिम्मी शेरगिल और माही गिल की जोड़ी ने तिग्मांशु धूलिया की सीरीज साहेब बीवी और गैंगस्टर से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम बनाया था। यह जोड़ी एक बार फिर से सिने दर्शकों को अपने साथ ले जाने की तैयारी में नजर आ रही है। हाल ही में फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ का ट्रेलर जारी हुआ है जिसे देखने के बाद महसूस हो रहा है जैसे हम साहेब बीवी और गैंगस्टर का नया वर्जन देख रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत में जिमी फोन पर किसी को धमकी देते नजर आते हैं। अभिनेता सौरभ शुक्ला को फिल्म के ट्रेलर में तलवार के रूप में पेश किया गया है जबकि माही को दमदार कहा गया। फिल्म के दमदार संवादों और माही के लुक को देखकर यही लगता है कि ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ की कहानी भी कुछ हद तक ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ के जैसे ही होगी। ट्रेलर में सुप्रिया पिलगांवकर और नंदीश संधु भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं।

jimmy shergill,jimmy shergill latest news,mahi gill,family of thakurganj trailer out,family of thakurganj trailer,entertainment,bollywood ,जिम्मी शेरगिल,साहेब बीवी और गैंगस्टर,फैमिली ऑफ ठाकुरगंज

अजय सिंह राजपूत द्वारा निर्मित यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से शहर पर आधारित है और पारिवारिक और सांस्कृतिक मूल्यों और नए विचारों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के बारे में बात करते हुए राजपूत ने पहले बताया था, इस फिल्म के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फिल्म के लेखक दिलीप शुक्ला हैं जिन्होंने दामिनी, अंदाज अपना अपना, दबंग, दबंग 2 और कई और ब्लॉबस्टर फिल्मों की कहानियां लिखी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com