‘बच्ची’ है कंगना, मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी: महेश भट्ट
By: Geeta Thu, 02 May 2019 2:57:28
गैंगस्टर के जरिये बॉलीवुड में कंगना रनौत को लांच करने वाले फिल्मकार महेश भट्ट को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी आक्रामक नजर आ रही हैं। उन्होंने महेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि महेश भट्ट ने कंगना रनौत को चप्पल फेंककर मारा था। अब इन आरोपों पर पहली बार महेश भट्ट ने अपनी जुबान खोली है। उन्होंने कंगना रनौत को ‘बच्ची’ बताते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
महेश भट्ट ने कहा कंगना ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड की शुरुआत मेरी प्रोडक्शन कंपनी विशेष से की थी। ऐसे में मैं उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। वह (कंगना) बच्ची है, जिसने हमारे साथ शुरुआत की थी। सिर्फ इसलिए कि उनकी रिश्तेदार (बहन रंगोली) मुझ पर टिप्पणी कर रही है, मैं कंगना पर टिप्पणी नहीं करूंगा।’
फिल्ममेकर महेश भट्ट कहा, हमारी परवरिश और संस्कार हमें हमारे बच्चों पर उंगली उठाने की इजाजत नहीं देते। इसलिए हमारे बच्चों के खिलाफ कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं है। मेरी परवरिश मुझे ऐसा करने से रोकती है। कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर भट्ट परिवार नरम रुख अपनाए हुए हैं। कंगना भी आलिया के खिलाफ कुछ नहीं बोल रही हैं।
गौरतलब है कि रंगोली ने ट्वीट कर लिखा था फिल्म ‘वो लम्हे’ के बाद कंगना ने महेश भट्ट के साथ फिल्म ‘धोखा’ में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उसमें कंगना को एक सूसाइड बॉम्बर का किरदार निभाना था। महेश भट्ट अपने ऑफिस में कंगना रनौत पर खूब चिल्लाये जिससे वो बहुत दुखी हुई थी। लेकिन बाद में वो फिल्म ‘वो लम्हे’ के प्रिव्यू के लिए गई थी और उन्होंने उस पर चप्पल फेंक कर मारी थी। उसे उसकी खुद की ही फिल्म नहीं देखने दी थी। वो पूरी रात रोई थी। उस समय वो सिर्फ 19 साल की थी।