‘कलंक’ की असफलता को लेकर माधुरी दीक्षित ने कही यह बात...

By: Geeta Tue, 28 May 2019 4:41:38

‘कलंक’ की असफलता को लेकर माधुरी दीक्षित ने कही यह बात...

कभी युवाओं के दिल की धडक़न बन चुकी माधुरी दीक्षित इन दिनों बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में व्यस्त हैं। फिल्मों में चरित्र भूमिकाओं में नजर आ रही माधुरी दीक्षित का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर किसी फिल्म की असफलता से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में जब उनसे उनकी फिल्म ‘कलंक’ की असफलता को लेकर सवाल पूछा गया।

मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में जब माधुरी दीक्षित से ‘कलंक’ फिल्म के फ्लॉप होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। उतार-चढ़ाव हमारे काम का हिस्सा होते हैं। अगर फिल्म ज्यादा अच्छा नहीं करती है, तो मुझे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। हर किसी ने अपना बेस्ट दिया। कोई भी सेट पर आधे अधूरे दिल से काम करने नहीं जाता है। लेकिन आखिर में कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती हैं। हमें आगे बढऩा चाहिए।’

madhuri dixit,kalank,kalank flop,madhuri dixit interview,madhuri dixit news,madhuri dixit new movie,entertainment,bollywood ,माधुरी दीक्षित,कलंक

माधुरी दीक्षित जल्द ही डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने सीजन 2’ में जज की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस शो में पहले सीजन की तरह ही धडक़ के निर्देशक शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया माधुरी को जज के पैनल में जॉइन करेंगे। यह शो 15 जून से ऑन एयर होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com