दिनेश विजान की एक और फिल्म में नजर आएंगी कृति सेनन, सरोगेसी पर होगा कथानक
By: Geeta Tue, 30 Apr 2019 3:13:21
कृति सेनन ने हाल ही में सुपर हिट फिल्म ‘लुका छिपी’ दी है जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आए थे। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया था। कहा जा रहा है कि दिनेश विजान एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं जो कि सरोगेसी पर आधारित होगी और इस फिल्म में वे कृति सेनन को लेना चाहते हैं। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी लक्ष्मण उतरेकर को सौंपी गई है, जिन्होंने लुका छुपी का निर्देशन किया था।
इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसका शीर्षक ‘माम्मा मिया’ हो सकता है। फिलहाल इसकी पटकथा पर काम चल रहा है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि यह एक मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचे’ पर आधारित है और मेडॉक फिल्मस के पास इसके राइट्स हैं। लेकिन हमने केवल इसकी थीम को चुना है बाकी पूरी कहानी में बदलाव किया गया है। दोनों कहानियों में कोई समानता नहीं है। पृष्ठभूमि और किरदार अलग हैं, केवल सरोगेसी माँ का विचार हमने लिया है। मराठी फिल्म कई साल पहले बनी थी। उस वक्त भावनाएँ अलग थीं और आज दर्शकों की पसन्द बदल रही है। निर्माता होने के नाते, हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है।
कृति सेनन जिन्हें अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से लोकप्रियता मिली थी उन्हें इस फिल्म का विचार पसन्द आया है और वह यह फिल्म कर रही हैं। पटकथा पूरी होने के बाद फिल्म की शूटिंग इस वर्ष नवम्बर में शुरू हो सकती है। इस फिल्म के अलावा कृति सेनन जल्द ही अर्जुन पटियाला, हाउसफुल-4 और पानीपत में दिखाई देंगी। यह तीनों फिल्में मल्टीस्टारर फिल्में हैं जिनमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, संजय दत्त, अर्जुन कपूर दलजीत दोसांझ जैसे सितारे काम कर रहे हैं।