वाइब्रेटर सीन पर भाव शून्य था किआरा की दादी का चेहरा, माँ से कहा इन्हें दृश्य समझाओ

By: Geeta Thu, 16 May 2019 2:58:31

वाइब्रेटर सीन पर भाव शून्य था किआरा की दादी का चेहरा, माँ से कहा इन्हें दृश्य समझाओ

किआरा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ के प्रमोशन में बिजी हैं। शाहिद कपूर के साथ वाली उनकी यह फिल्म आगामी 21 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। ‘कबीर सिंह’ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है। हाल ही में उन्होंने एक चैट शो में भाग लिया जिसमें उन्होंने अपनी नेटफ्लिक्स की सीरीज लस्ट स्टोरी का जिक्र किया। नेटफ्लिक्स की सीरीज लस्ट स्टोरी का एक सीन काफी चर्चा में रहा है जिसमें किआरा आडवाणी वाइब्रेटर वाला सीन करते नजर आई थीं। इस सीन के बैकग्राउंड में ‘कभी खुशी कभी गम’ गाना भी चलता रहता है। इस सीन से किआरा को काफी प्रसिद्धि भी मिली थी।चैट शो के दौरान किआरा ने बताया कि जब उनकी दादी ने इस सीरीज को देखा तो उनका क्या रिएक्शन था।

kiara advani,kiara advani masturbation scene,lust stories,kiara advani new movie,kiara advani news,kabir singh,shahid kapoor,entertainment,bollywood ,किआरा आडवाणी,किआरा आडवाणी वाइब्रेटर सीन ,कबीर सिंह,शाहिद कपूर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

पिंकविला के अनुसार किआरा ने बताया, ‘मेरी दादी मेरे साथ रहने के लिए आई थीं। उसी दौरान नेटफ्लिक्स पर ‘लस्ट स्टोरीज’ प्रदर्शित हुई। बेशक मैंने इसे देखा था और मेरे पैरेंट्स भी इसे देख चुके थे। सभी को यह काफी पसंद आया। मेरे पैरेंट्स ऑर्गेज्म वाले सीन को लेकर काफी बेफिक्र थे। जब मैंने फिल्म के लिए हां कहा था तो तभी उन्हें सबकुछ पता था।

kiara advani,kiara advani masturbation scene,lust stories,kiara advani new movie,kiara advani news,kabir singh,shahid kapoor,entertainment,bollywood ,किआरा आडवाणी,किआरा आडवाणी वाइब्रेटर सीन ,कबीर सिंह,शाहिद कपूर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

मेरी दादी एंग्लो इंडियन है इसलिए वो कुछ संदर्भों को नहीं समझ पाईं। वह फिल्म के नीचे चल रहे टाइटल्स को पढ रही थीं। हर कोई हंस रहा था। मुझे लोगों से ढेर सारी प्रतिक्रिया मिल रही थी। जब मेरी दादी सीरीज देख रही थीं तो उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं था। वे शून्य भाव से सीरीज को देख रही थी। चूंकि दादी ने लस्ट स्टोरीज को देखते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। उस दौरान मैं सोच रही थी की दादी को यह अच्छ लग रहा है कि नहीं। इसके बाद मैंने अपनी मां को मैसेज कर दादी को सीन समझाने के लिए कहा।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com