इन दो नायकों के साथ रोमांस और एक्शन करना चाहती है कैटरीना कैफ

By: Geeta Fri, 31 May 2019 1:10:16

इन दो नायकों के साथ रोमांस और एक्शन करना चाहती है कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने नेहा धूपिया के शो में शिरकत की जहाँ उन्होंने अपनी निजी जिन्दगी के कई अनछुए पहलुओं पर बातचीत की। नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का यह शो करण जौहर के शो ‘कॉफी विथ करण’ की तरह बॉलीवुड सेलेब्स में खासा लोकप्रिय है। इस शो में उपस्थित होने वाले सितारों की मीडिया में खासी चर्चा होती है।

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के चैट शो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने निजी जीवन और काम को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने चैट शो के दौरान बताया कि वह किन अभिनेताओं के साथ भविष्य में काम करना चाहती हैं।

katrina kaif,tiger shroff,ranveer singh,bharat,Salman Khan,katrina kaif new movie,neha dhupia chat show,entertainment,bollywood ,कैटरिना कैफ,टाइगर श्रॉफ,रणवीर सिंह,सलमान खान,भारत

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कहा कि वह रणवीर सिंह के साथ एक फन फिल्म और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म करना चाहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि दोनों अभिनेता उन्हें काफी अच्छे लगते हैं। कैटरीना (Katrina Kaif) को लगता है कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और उन्हें एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ कुछ मजेदार टॉपिक पर फिल्म करनी चहिए।

katrina kaif,tiger shroff,ranveer singh,bharat,Salman Khan,katrina kaif new movie,neha dhupia chat show,entertainment,bollywood ,कैटरिना कैफ,टाइगर श्रॉफ,रणवीर सिंह,सलमान खान,भारत

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म भारत में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा सलमान खान (Salman Khan), दिशा पाटनी (Disha Patani), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), तब्बू (Tabu) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com