फेमिना मिस इंडिया: खबर से ज्यादा चर्चा कैटरीना कैफ के डांस मूव्स की, वीडियो वायरल
By: Geeta Sun, 16 June 2019 3:46:48
मुम्बई में आयोजित हुए फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में राजस्थान की सुमन राव ने इस ताज को जीता। इंटरनेट की दुनिया में इस खबर से ज्यादा चर्चा इस आयोजन के ग्रैंड फिनाले में अपनी डांस परफार्मेंस देने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हो रही है। इस डांस को लेकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह ‘फेमिना मिस इंडिया’ ग्रैंड फिनाले के लिए डांस की प्रैक्टिस करती नजर आईं। प्रैक्टिस के दौरान भी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के डांस मूव्स के साथ ही उनका लुक भी काफी शानदार लग रहा था। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने प्रैक्टिस की वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उनके डांस स्टेप्स देखने लायक थे।
कैटरीना कैफ ने ‘फेमिना मिस इंडिया’ के फाइनल में अपने शानदार डांस प्रस्तुति से भी सबका दिल जीता। ग्रैंड फिनाले में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिए काफी मेहनत की थी। इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया, जिसमें वह बैकग्राउंड डांसर्स के साथ प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही थीं। इस वीडियो में कैटरीना कैफ अपने रिहर्सल के साथ मस्ती भी कर रही थीं। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‘एंड एक्शन’। कैटरीना कैफ के डांस ने यह साबित कर दिया कि वह अपनी एक्टिंग के साथ डांस में भी बेस्ट हैं।
अपने डांस वीडियो को शेयर करने से पहले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने ग्रैंड फिनाले की एक फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। इस फोटो में कैटरीना कैफ अपना डांस करती नजर आ रही हैं। इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने लिखा ‘स्टेज..लाइट्स’ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की वीडियो की तरह ही उनकी यह फोटो भी उनके फैंस ने काफी पसंद की। फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसे बॉलीवुड के कलाकार भी स्टेज पर अपना धमाल मचाते दिखाई दिए।