कर्णप्रिय और बेहतरीन बोलों से भरा है लुका छुपी का 5वां गीत

By: Geeta Fri, 22 Feb 2019 3:31:43

कर्णप्रिय और बेहतरीन बोलों से भरा है लुका छुपी का 5वां गीत

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की आगामी 1 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ का आज निर्माताओं ने 5वाँ ‘बुला ले तुझे आज मेरी गलियाँ, बसाऊ मैं संग तेरे अलग दुनिया. . .’ गीत जारी किया है। इससे पहले इस फिल्म के 4 गीतों को जारी किया जा चुका है, जिनमें से तीन को रीक्रिएट किया गया है।

लुका छुपी (Luka Chuppi) का यह पहला ऐसा गीत है जिसके बोल बहुत मीठे हैं और संगीत दिलकश है। श्रोताओं पर इस गीत कर असर धीरे-धीरे होता है, लेकिन जब होता है तब इसे बार-बार सुनने का मन करता है। इस गीत का फिल्मांकन बेहतरीन है। साथ ही इसे अखिल, धवनी भानुशाली और भृगु परमान ने सुरीली आवाज में गाया है। गीत के फिल्मांकन में कृति और कार्तिक की केमिस्ट्री देखने लायक है।

kartik aryan,kriti sanon,luka chuppi,luka chuppi song duniya,luka chuppi song duniya release,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कार्तिक आर्यन,कृति सेनन,लुका छुपी ,लुका छुपी  नया गाना रिलीज,लुका छुपी  नया गाना दुनिया,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

लुका छुपी का निर्माण दिनेश विजन का है और निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर का। यह उनकी पहली निर्देशकीय फिल्म है। इससे पहले वे फिल्मों के जाने माने सिनेमेटोग्राफर रह चुके हैं। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इस सप्ताह प्रदर्शित हुई टोटल धमाल से कड़ी टक्कर मिलेगी। फिल्म का कथानक दो युवाओं पर केन्द्रित है जो शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। इसके लिए वे अपने परिवार वालों को झूठी शादी की सूचना देते हैं। इनकी जिन्दगी में उस वक्त उथल पुथल मच जाती है जब इनके घरवालों को इनकी झूठी शादी का पता चलता है। इसके बाद उनकी जिन्दगी में क्या होता यही फिल्म का कथानक है।


पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com