करीना ने ठुकराया ‘दबंग-3’ का प्रस्ताव, कैटरीना कैफ कर सकती हैं आइटम नम्बर!

By: Geeta Mon, 04 Mar 2019 6:01:35

करीना ने ठुकराया ‘दबंग-3’ का प्रस्ताव, कैटरीना कैफ कर सकती हैं आइटम नम्बर!

पिछले कुछ दिनों से सलमान खान (Salman Khan) की आगामी फिल्म ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ की चर्चा जोरों में है। इस फिल्म की शूटिंग मार्च माह में शुरू होने जा रही है। प्रभु देवा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित किया जाएगा जहाँ उसका मुकाबला करण जौहर (Karan Johar) की अयान मुखर्जी निर्देशिक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) व मौनी रॉय (Mouni Roy) अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) से होगा। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म के आइटम नम्बर को लेकर चर्चा हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कौन सी अभिनेत्री पर यह फिल्माया जाएगा।

Kareena Kapoor Khan,Salman Khan,katrina kaif,dabangg 3,arbaaz khan,katrina kaif item number,karan johar,amitabh bachchan,ranbir kapoor,alia bhatt,mouni roy,brahmastra,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,करीना कपूर खान,सलमान खान,कैटरिना कैफ,दबंग,करीना कपूर आइटम नंबर,अरबाज़ खान,अमिताभ बच्चन,आलिया भट्ट,रणबीर कपूर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘दबंग’ की पिछली दो कडिय़ों में यह गीत मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) पर फिल्माया जा चुका है। मलाइका ‘दबंग (Dabangg)’ और ‘दबंग-2 (Dabangg-2)’ से बतौर सह निर्माता जुड़ी रही हैं लेकिन अब उनका अरबाज खान से तलाक हो गया है, जिसके चलते उनका इस सीरीज से किसी भी प्रकार का जुड़ाव नहीं रहा है। ऐसे में उनके आइटम नम्बर करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। पिछले दिनों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अरबाज खान (Arbaaz Khan) से मुलाकात की थी, जिसकी वजह से कहा जाने लगा कि करीना कपूर खान इस फिल्म में आइटम नम्बर करती नजर आ सकती हैं।

Kareena Kapoor Khan,Salman Khan,katrina kaif,dabangg 3,arbaaz khan,katrina kaif item number,karan johar,amitabh bachchan,ranbir kapoor,alia bhatt,mouni roy,brahmastra,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,करीना कपूर खान,सलमान खान,कैटरिना कैफ,दबंग,करीना कपूर आइटम नंबर,अरबाज़ खान,अमिताभ बच्चन,आलिया भट्ट,रणबीर कपूर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

लेकिन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने दबंग-3 (Dabangg-3) में आइटम नम्बर (Item Number) करने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। अब इस फिल्म में आइटम नम्बर को लेकर सिर्फ एक ही अभिनेत्री का चेहरा जेहन में आता है और वह है कैटरीना कैफ जो सलमान खान को आड़े वक्त पर हमेशा काम आती हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सलमान खान (Salman Khan) के ‘भारत (Bharat)’ की शूटिंग पूरी की है। कहा जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) से नजदीकियों के चलते इस बार दबंग-3 में ग्लैमर बढ़ाने के लिए कैटरीना कैफ पर आइटम नम्बर (Katrina Kaif Item Number in Dabangg-3) फिल्माया जा सकता है। कैटरीना इससे पहले भी आइटम नम्बर कर चुकी हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिनीत ‘अग्निपथ (Agneepath)’ में ‘चिकनी चमेली पौव्वा चढ़ाके आई’ पर बेहतरीन डांस किया था। कैटरीना कैफ की दावेदार ज्यादा मजबूत नजर आती है क्योंकि इन दिनों वे सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘भारत’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म को उन्होंने अन्तिम समय पर साइन किया था जब प्रियंका चोपड़ा ने इसे करने से मना कर दिया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com