कंगना की बॉयोपिक देखने को उत्सुक हैं करीना कपूर खान, कहा बेहतरीन अभिनेत्री हैं

By: Geeta Fri, 22 Feb 2019 6:48:35

कंगना की बॉयोपिक देखने को उत्सुक हैं करीना कपूर खान, कहा बेहतरीन अभिनेत्री हैं

ऐसा लगता है कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ की सफलता का असर अब बॉलीवुड सितारों पर भी पडऩे लगा है। धीरे-धीरे कंगना के सपोर्ट में सितारे उतरते जा रहे हैं। करीना कपूर खान (Kareen Kapoor Khan) भी अब उस फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं, जो कंगना की तारीफ कर रही हैं। हाल ही में करीना कपूर खान ने कंगना की तारीफ में कहा कि वे एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं।

Kareena Kapoor Khan,kangana ranaut,manikarnika,kangana ranaut biopic,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,करीना कपूर खान,कंगना रानौत,मणिकर्णिका,कंगना रानौत बायोपिक,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिदी में

अपने हालिया में दिए गए बयान में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कहा कि जब से उन्हें यह पता चला है कि कंगना अपनी बॉयोपिक (Kangana Biopic) बनाएंगी, वह कंगना की बॉयोपिक देखने के लिए उत्साहित हैं और इंतजार कर रही हैं। गौरतलब है कि कंगना रनौत ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि वे अपनी बॉयोपिक को बड़े परदे पर देखना चाहती हैं। वह स्वयं ही इसका निर्देशन करेंगी। कंगना की तारीफ करते हुए करीना कपूर खान ने कहा कि मुझे लगता है कि कंगना एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। मैं उनसे प्यार करती हूँ और उनकी बहुत बड़ी फैन भी हूँ। कंगना एक शानदार और बुद्धिमान महिला हैं।

Kareena Kapoor Khan,kangana ranaut,manikarnika,kangana ranaut biopic,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,करीना कपूर खान,कंगना रानौत,मणिकर्णिका,कंगना रानौत बायोपिक,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिदी में

करीना (Kareena Kapoor) ने अपनी बातचीत में कहा कि उन्होंने अभी तक कंगना की फिल्म मणिकर्णिका नहीं देखी है लेकिन सैफ ने उन्हें उनकी फिल्म के लिए बधाई दे दी है। करीना कपूर खान इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘गुड न्यूज’ के साथ ही ‘तख्त’ में नजर आने वाली हैं। ‘गुड न्यूज’ 6 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। वहीं उनकी ‘तख्त’ आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने की राह देख रही है। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, विक्की कौशल, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट आदि नजर आएंगे। इसके साथ करीना कपूर खान जल्द ही सोनम कपूर के साथ ‘वीरे दी वेडिंग-2’ में नजर आने की तैयारी कर रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com