‘दोस्ताना-2’ में दिखाया जाएगा लेस्बियन एंगल

By: Geeta Fri, 15 Feb 2019 8:08:42

‘दोस्ताना-2’ में दिखाया जाएगा लेस्बियन एंगल

कुछ दिनों पहले ही करण जौहर (Karan Johar) ने विदेश में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए फिल्मों में लेस्बियन की वकालत की थी। लगभग एक दशक पूर्व आई उनकी फिल्म ‘दोस्ताना (Dostana)’ में भी इसे हास्य के रूप में पेश किया गया था। लेकिन हाल ही में आई सोनम कपूर और अनिल कपूर की फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ में जिस अंदाज में इस विषय को उठाया गया है उसे देखते हुए करण जौहर अब अपनी फिल्म ‘दोस्ताना’ की कहानी को आगे ले जाने के मोड़ पर आ गए हैं।

karan johar,dostana 2,abhishek bachchan,john abraham,bobby deol,priyanka chopra,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,करण जौहर,दोस्ताना,दोस्ताना 2,अभिषेक बच्चन,जॉन अब्राहम,बॉबी देओल,प्रियंका चोपड़ा,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बताया जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन के गलियारों में ‘दोस्ताना-2 (Dostana - 2)’ की पटकथा पर तेजी से काम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार की कहानी में लेस्बियन एंगल होगा। ‘दोस्ताना-2 (Dostana - 2)’ को बड़े स्केल पर बनाया जाएगा और इसमें नए सितारों को लिया जाएगा जो फ्रेंचाइजी को आगे ले जाएंगे। निर्माता पहले भाग की कहानी को आगे नहीं ले जाना चाहते हैं। इसमें एक समलैंगिक प्रेम कहानी को संवेदनशील तरीके से दिखाया जाएगा।

karan johar,dostana 2,abhishek bachchan,john abraham,bobby deol,priyanka chopra,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,करण जौहर,दोस्ताना,दोस्ताना 2,अभिषेक बच्चन,जॉन अब्राहम,बॉबी देओल,प्रियंका चोपड़ा,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

वैसे करण जौहर इस फिल्म के सीक्वल को लेकर पहले भी कई बार चर्चाओं में आ चुके हैं। कहा जा रहा था कि इसके सीक्वल में पुरानी स्टार कास्ट को रखा जाएगा। पहले भाग में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), जॉन अब्राहम (John Abraham), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने काम किया था। लगभग एक दशक से चर्चाओं में उनकी इस फिल्म का सीक्वल शीघ्र ही रूप लेने के कगार पर है। उम्मीद है कि जल्द ही वे इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com