‘मेंटल’ हुई कंगना, फिर बदली तारीख, अब लेंगी ‘सुपर 30’ से पंगा
By: Geeta Tue, 07 May 2019 7:02:45
कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत एकता कपूर निर्मित फिल्म ‘मेंटल है क्या’ इन दिनों बहुत चर्चाओं में है। इस फिल्म के पोस्टरों और शीर्षक को लेकर कई संगठनों ने इसका विरोध किया है। इसके साथ ही यह फिल्म अपनी प्रदर्शन तिथि के बदलावों के चलते भी काफी चर्चाओं में आ गई है। हाल ही में एकता कपूर ने इसकी प्रदर्शन तिथि 21 जून घोषित की थी लेकिन अब कंगना रनौत ने इसे फिर बदलवा कर 26 जुलाई कर दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की रिलीज डेट को बदलवा दिया है। अब यह फिल्म ऋतिक स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ के साथ प्रदर्शित होगी। सूत्रों के अनुसार, पहले कंगना की फिल्म इस साल 21 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन जैसे ही कंगना को पता चला कि ऋतिक की ‘सुपर 30’ एक ही महीने बाद 26 जुलाई को प्रदर्शित हो रही है तो फिर कंगना ने ‘मेंटल है क्या’ की प्रदर्शन तिथि बदलवाकर 26 जुलाई करवा दी। यानी अब 26 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर कंगना और ऋतिक की सीधी टक्कर होगी। फिलहाल फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है लेकिन कंगना चाहती हैं कि उनकी फिल्म ऋतिक की 'सुपर 30' को सीधी टक्कर दे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कंगना ऋतिक रोशन के साथ टकराव लेने की तैयारी कर चुकी थी। उन्होंने इस वर्ष प्रदर्शित हुई ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ को 25 जनवरी को प्रदर्शित करने की घोषणा की थी, क्योंकि उसी दिन ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ प्रदर्शित होने जा रही थी। लेकिन प्रोडक्शन के कुछ बचे काम के चलते ऋतिक और उनकी टीम ने प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ा दी। खैर जो भी हो, अब कंगना रितिक को सीधी और कड़ी टक्कर देने के लिए कमर कस चुकी हैं।