कंगना उवाच: निर्माता ने मुझे बिना अण्डरगारमेंट कपड़े पहनने का कहा
By: Geeta Sat, 30 Mar 2019 1:20:26
बॉलीवुड में ‘क्वीन’ के नाम से ख्यात हुई अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के चलते खासी चर्चाओं में रहती हैं। अपने बयानों के जरिये बॉलीवुड के अंधेरे पक्ष को दुनिया के सामने रख चुकी कंगना रनौत ने अब सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और निर्माता निर्देशक पहलाज निहलानी को अपने बयानों से बेनकाब किया है। कंगना ने इस बार अपने शुरुआती दिनों की एक कहानी सुनाई है, जब उन्हें पहली बार यह अहसास हुआ था कि उनके घरवाले फिल्म उद्योग में जाने से उन्हें क्यों मना कर रहे थे। मिड-डे को दिए बयान में कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के दौरान स्ट्रगल के दिनों की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें ऑफर की जा रही फिल्म के लिए पहलाज निहलानी ने बिना अंडरगारमेंट्स के कपड़े पहनने को कहा था।
हिमाचल के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली कंगना माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध तब फिल्म इंडस्ट्री में अपना करिअर बनाने निकल पड़ी थीं। कंगना ने शुरुआती दिनों की उस घटना को याद करते हुए मिड डे को बताया जब पहलाज निहलानी ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी। इस फिल्म के लिए पहले उन्हें फोटोशूट करना था, जिसके लिए उन्हें घुटने तक का एक कपड़ा दिया गया, जो उन्हें बिना अंडरगारमेंट्स के पहनना था।
कंगना ने इस बातचीत में बताया कि पहलाज ने जो उन्हें फिल्म ऑफर की थी उसका नाम था ‘आई लव यू बॉस’ और उन्हें फोटोशूट करना था, जिसके लिए उन्हें वह कपड़ा (रोब) पहनने को दिया गया, जिसके अंदर उन्हें अंडरगारमेंट्स नहीं पहनना था। कंगना ने बताया कि यह ड्रेस सैटिन मटीरियल में था, जिसमें उन्हें गर्ल पोज देना था, जिसमें से उन्हें पैर बाहर दिखाना था। ज्ञातव्य है कि पहलाज निहलानी ने हाल ही में गोविन्दा को दोहरी भूमिका में लेकर ‘रंगीला राजा’ नामक फिल्म बनाई थी। यह फिल्म असफल हुई है। पहलाज निहलानी ने इस फिल्म के प्रचार के दौरान कहा था कि वे कभी अपनी फिल्म ‘आई लव यू बॉस’ के जरिये बॉलीवुड में कंगना रनौत को पेश करना चाहते थे, लेकिन कंगना को अचानक से गैंगस्टर मिली गई, जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। पहलाज अब इस फिल्म को रंगीला राजा की नायिका के साथ बनाने की तैयारी कर रहे हैं।