. . . और अब मुश्किल में कंगना की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का टाइटल
By: Geeta Fri, 03 May 2019 5:43:22
एकता कपूर की आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में कंगना रनौत और राजकुमार राव नजर आएंगे। इस फिल्म के पोस्टर्स और नाम काफी चर्चा में है। हाल ही में जब मेकर्स ने फिल्म की नई प्रदर्शन तिथि 21 जून अनाउंस की तो मेंटल हेल्थ के लिए काम करने वाले दीपिका पादुकोण के ऑर्गेनाइजेशन लिव लव लाफ ने इसके टाइटल पर एतराज लिया। इस कंट्रोवर्सी को सॉल्व करने के लिए अब निर्माता सोच रहे हैं कि क्या उन्हें फिल्म का टाइटल बदलना चाहिए या नहीं।
इस टाइटल के बारे में चर्चा हुई है लेकिन अब अगर निर्माता इसे बदलने का फैसला करते हैं तो उन्हें इसके लिए कई प्रयास करने होंगे। उन्हें फिल्म के लिए नए पब्लिसिटी प्लान के साथ आना होगा। फिलहाल वे मामला सुलझने का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद टाइटल पर कॉल लेंगे।
इससे पहले इस टाइटल ने सोहेल और सलमान खान को परेशान किया था, क्योंकि उनके पास टाइटल मेंटल के अधिकार हैं। पहले वे इसे फिल्म जय हो के लिए यूज करना चाहते थे लेकिन उनके पिता सलीम ने सुझाव दिया कि यह फिल्म के साथ नहीं जाएगा।