आमिर के मापदंडों पर खरे नहीं उतरे, इसलिए जुनैद नहीं बने ‘लालसिंह चड्ढा’

By: Geeta Wed, 24 Apr 2019 5:08:39

आमिर के मापदंडों पर खरे नहीं उतरे, इसलिए जुनैद नहीं बने ‘लालसिंह चड्ढा’

बॉलीवुड में लांच होने वाले स्टारकिड्स की लिस्ट में इस साल आमिर खान के साहबजादे जुनैद का नाम भी शामिल होता, पर आमिर खान के ऊँचे मापदंडों पर खरे नहीं उतरने के कारण वह यह मौका चूक गए। आमिर के करीबियों ने इस जानकारी से अवगत कराया कि, ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक रीमेक ‘लालसिंह चड्ढा’ से जुनैद की ग्रैंड लाँचिंग तय थी। इसके लिए जुनैद ने कुछ महीने की ट्रेनिंग भी ली। उन पर फिल्म के कुछ दृश्य भी फिल्माए गए पर उनकी परफॉर्मेस से उनके पिता आमिर खान संतुष्ट नहीं हुए। जुनैद ने अपनी तरफ से जोर तो बहुत लगाया पर आमिर के एक्सपेक्टेशन लेवल को मैच नहीं कर पाए। आमिर खान को महसूस हुआ कि जुनैद मूल फिल्म के टॉम हैंक्स वाले रोल को ‘लालसिंह चड्ढा’ के नायक के तौर पर उस मैच्यौरिटी के साथ नहीं कर पाएंगे। लिहाजा उन्होंने फिर कमान अपने हाथों में ले ली। तय किया कि वह इस रोल को खुद ही निभाएंगे।

कुछ समय पूर्व मीडिया से चर्चा करते हुए आमिर खान नपे अपने बच्चों के फिल्म करिअर के बारे में कहा था कि मेरे बच्चों को फिल्मों में काम से पहले पूरा प्रोसेज फॉलो करना होगा। उन्हें ऑडिशन देना होगा और स्क्रीन टेस्ट पास करना होगा। बिना ऑडिशन तो वे मेरे होम प्रोडक्शन में भी काम नहीं पा सकते। ऐसा ही कुछ उन्होंने करण जौहर के शो पर बोला था। उन्होंने कहा था मेरे बच्चे जुनैद और ईरा बॉलीवुड में एंट्री के इच्छुक हैं पर यदि वे डिजर्व नहीं करते होंगे तो मैं उनके लिए कोई एक्टिवली सपोर्ट नहीं कर पाऊँगा। आमिर खान ने अपनी तरफ से कुछ सितारों को बॉलीवुड में लाँच किया है। तारे जमीं पर के माध्यम से दर्शील सफारी को और दंगल से जायरा वसीम, अपारशक्ति खुराना, सान्या मल्होत्रा को उन्होंने मौका दिया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com