दमदार है बाटला हाउस का ट्रेलर, टकराव से कोई नुकसान नहीं

By: Geeta Thu, 11 July 2019 12:21:18

दमदार है बाटला हाउस का ट्रेलर, टकराव से कोई नुकसान नहीं

जॉन अब्राहम (John Abraham) निर्मित और अभिनीत फिल्म ‘बाटला हाउस (Batla House Trailer)’ का ट्रेलर जारी हो गया है। दो मिनट और 55 सैकण्ड के इस ट्रेलर के जरिए एक दमदार फिल्म का संकेत मिलता है। आगामी 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को प्रभास (Prabhas) की ‘साहो (Saaho)’ और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘मिशन मंगल (Mission Mangal)’ से टकराव झेलना है। ट्रेलर को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि इस फिल्म को देखने को लालायित दर्शक सिर्फ को देखने जाएगा। इस टकराव का इसके बॉक्स ऑफिस कारोबार पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। हाँ यह जरूर है कि साहो के चलते इसे कम शोज और स्क्रीन्स मिलेंगी। लेकिन फिर भी यह अपनी माउथ पब्लिसिटी के चलते दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफल होगी।

john abraham,batla house trailer,batla house trailer released,john abraham news,batla house,prabhas,saaho,Akshay Kumar,mission magal,entertainment,bollywood ,जॉन अब्राहम,बाटला हाउस,बाटला हाउस ट्रेलर रिलीज,साहो,प्रभास,अक्षय कुमार,मिशन मंगल

जॉन अब्राहम (John Abraham) पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म ‘बाटला हाउस’ को लेकर चर्चा में थे। ‘बाटला हाउस (Batla House Trailer)’ ट्रेलर में जॉन अब्राहम जबरदस्त अंदाज में नजर आए। कुछ देर पहले रिलीज हुआ यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है। यू ट्यूब पर अब तक इसे अब 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म की कहानी साल 2008 में दिल्ली के ए-18 बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर है। बाटला हाउस में छुपे इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों के खिलाफ यह कार्रवाई चल रही थी। इस अभियान में दो आतंकी मारे गए थे और दो भाग गए थे। ट्रेलर में जॉन अब्राहम पुलिस की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में सुनाई दे रही फायरिंग की आवाज के अतिरिक्त कुछ संवाद भी सुनाई देते हैं जो इनके दमदार होने का अहसास करवाते हैं।

‘बाटला हाउस (Batla House)’ की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में जॉन अब्राहम भारतीय सुपरकार्प और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहन चंद शर्मा के किरदार में दिखाई देंगे। लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार का नाम डीसीपी संजीव कुमार यादव रखा गया है। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मुख्य भूमिका में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, प्रकाश राज, मनीष चौधरी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका में मराठी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर दिखाई दी। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा दिल्ली जयपुर और नेपाल में हुई है। इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। जॉन अब्राहम की ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com