देशभक्ति दिखाना या देश प्रेम करना टैलेंट नहीं है: जॉन अब्राहम

By: Geeta Thu, 11 July 2019 1:43:00

देशभक्ति दिखाना या देश प्रेम करना टैलेंट नहीं है: जॉन अब्राहम

मुंबई में फिल्म बाटला हाउस के ट्रेलर रिलीज (Batla House Trailer) के दौरान जॉन अब्राहम (John Abraham) की देशभक्ति एक बार फिर सबके सामने आई। जॉन अब्राहम ने कहा कि देश भक्ति दिखाना या देश प्रेम करना कोई टैलेंट नहीं है। जब तिरंगा सामने आता है, जिस देश में आप रहते हैं आप जो भी हैं, इस देश की वजह से हैं तो ऑटोमेटिकली देश भक्ति, देश प्रेम आपके भीतर होता है और मैं भी बिल्कुल वही करता हूं।

john abraham,batla house,batla house trailer,batla house trailer released,entertainment,bollywood ,बाटला हाउस,बाटला हाउस ट्रेलर,जॉन अब्राहम

इस बात को लेकर जॉन ने ट्विट किया है। जॉन आगे कहते हैं कि फिल्मों का चुनाव करते वक्त हालांकि उन्हें हर तरह की फिल्म करना पसंद है और कॉमेडी उनका फेवरेट जोनर है, लेकिन फिर भी देशभक्ति से जुड़ी हुई फिल्में उनकी लिस्ट में एक स्पेशल जगह रखती हैं। स्क्रिप्ट और कंटेंट अगर बढिय़ा हो, तो वह कभी भी पैट्रियोटिक फिल्में करने से पीछे नहीं हटेंगे। खाली यूनिफार्म पहन लेने से फिल्में नहीं चलती और लोगों के दिलों तक नहीं पहुंचती। यूनिफॉर्म के साथ साथ फिल्म की स्टोरी, कॉन्टेंट और बाकी फैक्टर्स भी मैटर करते हैं। अगर सब कुछ बढिय़ा रहा तब जा कर फिल्में लोगों को पसंद आती है।

जॉन अब्राहम की बाटला हाउस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और प्रभास की फिल्म ‘साहू’ के साथ रिलीज हो रही है। बाटला हाउस का ट्रेलर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसे अब तक यू ट्यूब पर ही 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com