ये बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी से पहले बनने जा रही मां, 'वॉटर बर्थ' तकनीक की मदद से देगी बच्चे को जन्म

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 July 2019 4:31:56

ये बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी से पहले बनने जा रही मां, 'वॉटर बर्थ' तकनीक की मदद से देगी बच्चे को जन्म

जॉन अब्राहम के साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह (Bruna Abdullah) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। ब्रूना शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने डिलीवरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ब्रूना अब्दुल्लाह ने अपनी डिलीवरी को लेकर खास प्लानिंग की है और इस वजह से वो खूब सुर्खियों में भी हैं। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ब्रूना ने बताया कि पहली बार मां बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और वॉटर बर्थ डिलीवरी के जरिए बच्चे को जन्म देना चाहती हैं। ब्रूना अभी प्रेग्नेंसी के तीसरे हफ्ते में हैं। ब्रूना अब्दुल्लाह ने पिछले साल जुलाई में बॉयफ्रेंड अल से सगाई की थी।

View this post on Instagram

We 3 ❤️ . . #homeawayfromhome #goa #30weeks

A post shared by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने मां बनने के बारे में कभी ज्यादा नहीं सोचा था लेकिन बच्चे को देखने के लिए मैं बहुत एक्साइडेट हूं। मैं बच्चे की नैचुरल डिलीवरी चाहती हूं। इसमें किसी तरह की दवाइयों और ऑपरेशन नहीं चाहती हूं। क्योंकि पहले ही ये साबित हो चुका है कि पानी में रहकर बच्चे को जन्म देने से दर्द का कम अहसास होता है। पानी की उछाल से लेबर पैन में भी आराम मिलता है।'

बता दें, वॉटर बर्थ डिलीवरी के जरिए मां गुनगुने पानी के पूल में बच्चे को जन्म देती है। हालांकि इस दौरान डॉक्टर्स भी मौजूद रहते हैं। इस दौरान मां के आसपास डॉक्टर और नर्स मौजूद रहते हैं और पानी के अंदर ही बच्चे का जन्म होता है। ब्रूना अब्दुल्लाह ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में काम किया है। साथ ही उन्होंने 'ग्रैंड मस्ती', 'आई हेट लव स्टोरी', 'मस्तीजादे' और 'कैश' फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही ब्रूना रियलिटी शोज खतरों के खिलाड़ी, नच बलिए सीजन 6 और कॉमेडी क्लासेज में भी नजर आ चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com