सवाल ज्यादा पूछती थी विद्या बालन, इसलिए निकली हाथ से बड़ी फिल्म
By: Geeta Wed, 12 June 2019 5:00:43
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही जयललिता बायोपिक पर काम करना शुरू करेगी। पहले चर्चा थी कि इसमें विद्या बालन लीड रोल प्ले कर सकती हैं पर आखिरकार यह रोल कंगना के हाथों में पहुंचा। यह फिल्म विद्या बालन के हाथों से कैसे निकली इसका एक मजेदार वाक्या है।
बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने उन्हें फिल्म से सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि विद्या बालन ज्यादा सवाल करती थीं। जी हाँ, बताया जा रहा है कि विद्या बालन इस किरदार को लेकर बहुत क्यूरियस थीं और वे निर्माताओं से अपने किरदार के बारे में सवाल करती रहती थीं। इससे परेशान होकर मेकर्स ने कंगना को के. विजयेन्द्र प्रसाद राव की सिफारिश पर इस फिल्म के लिए साइन कर लिया। कंगना रनौत और के. विजयेन्द्र प्रसाद इससे पहले मणिकर्णिका: झांसी की रानी के लिए एक साथ काम कर चुके हैं।