शुरू हुई ‘रूह अफजा’, सामने आया जाह्नवी का देसी लुक

By: Geeta Mon, 24 June 2019 10:17:50

शुरू हुई ‘रूह अफजा’, सामने आया जाह्नवी का देसी लुक

जाह्नवी कपूर आजकल शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड में हैं। वहां पर उनकी फिल्म ‘रूह अफजा’ की शूटिंग चल रही है। रविवार को फिल्म के सेट से उनकी एक तस्वीरें सामने आई है जो वायरल हैं। इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर बेहद अलहदा अंदाज में नजर आ रही हैं। सेट से जारी हुई तस्वीरों और वीडियो में जाह्नवी बिल्कुल अलग ही स्टाइल में नजर आ रही हैं।

तस्वीरों में जाह्नवी कपूर काफी सिंपल लुक में हैं। उन्होंने भूरे कलर का बेहद सादा सा कुर्ता और मेंहदी कलर की सलवार पहनी है। साथ में ग्रे जैकेट के साथ एक बैग कैरी किया है। तस्वीरों में जाह्नवी कुछ सोचती हुई नजर आ रही हैं।

janhvi kapoor,rooh afza movie,rooh afza,janhvi kapoor new movie,janhvi kapoor news,rajkummar rao,entertainment,bollywood ,जाह्नवी कपूर,रूह अफजा

निर्माता दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा की जाह्नवी कपूर अभिनीत यह फिल्म ‘स्त्री (Stree)’ के बाद एक और हॉरर कॉमेडी है। फिलहाल फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग चल रही है। फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। फिल्म साल 2020 में 20 मार्च को रिलीज होगी। गौरतलब है कि यह वही फिल्म है जिसके बारे में हाल ही में जाह्नवी ने कुछ भी बताने से यह कहकर मना किया था कि वह अंधविश्वासी हैं। उन्हें लगता है कि फिल्म के बारे में बात करने से किसी की भी नजर लग सकती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com