रैपर बने ईशान खट्टर, गली बॉय के मोइन के रैप पर किया रैप, तारीफ में पढ़े कशीदे

By: Geeta Thu, 21 Feb 2019 4:59:01

रैपर बने ईशान खट्टर, गली बॉय के मोइन के रैप पर किया रैप, तारीफ में पढ़े कशीदे

करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘धडक़’ में नजर आए ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के बारे में हाल ही में समाचार प्राप्त हुए थे कि उन्होंने उस एक फिल्म के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है जो उन्हें जाह्नवी कपूर को लेकर मिल रही थी। अभी इस समाचार की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) अब अपने रैप को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे रैप करते नजर आ रहे हैं। ईशान खट्टर ने यह वीडियो ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के सर्वश्रेष्ठ पात्रों में शुमार मोइन उर्फ विजय वर्मा के लिए पोस्ट किया है। ज्ञातव्य है कि विजय वर्मा ने जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के दोस्त मोइन की भूमिका अभिनीत की है, जो रणवीर को प्यार से छोटे बुलाता है। वो अपने अंदाज में रैप करता है, जिसकी एक झलक जोया अख्तर ने फिल्म के एक दृश्य में दिखायी है।

ishaan khatter,moeen,vijay varma,gully boy,gully boy movie,ranveer singh,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,ईशान खट्टर,गली बॉय,जोया अख्तर,रैप,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

विजय वर्मा गली बॉय के मोइन भाई के अपने ऑन-स्क्रीन अवतार में कल सोशल मीडिया पर थे। उन्होंने फिल्म के किरदार मोइन शैली में ही रैप किया, जो फिल्म में उनकी स्टाइल है। दर्शकों ने उनके इस चरित्र को फिल्म के सबसे यादगार चरित्रों में से एक माना है। दर्शक उनके अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनके असंख्य प्रशंसकों में ईशान खट्टर भी हैं, जिन्होंने उनके रैप को अपनी स्टाइल में उतारा है। पोस्ट किए गए वीडियो में ईशान खट्टर ने लिखा, ‘मेरी पसन्दीदा फिल्मों में से एक और मोइन भाई के सम्मान में, जो जोया अख्तर के सर्वश्रेष्ठ पात्रों में से एक हैं। इस किरदार को जीता जागता मानव बनाने के लिए. . . . आपका धन्यवाद।’

ishaan khatter,moeen,vijay varma,gully boy,gully boy movie,ranveer singh,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,ईशान खट्टर,गली बॉय,जोया अख्तर,रैप,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

ईशान खट्टर को बॉलीवुड के किस बडे बैनर की फिल्म का प्रस्ताव जाहऩवी कपूर के साथ मिला था, इसकी जानकारी इन समाचारों में नहीं दी गई है। ना ही किसी बड़े बैनर ने अपनी किसी आधिकारिक पुष्टि में इस बात की चर्चा की है कि उन्होंने ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को एक साथ लेने का मानस बनाया था और उन्होंने इंकार कर दिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com