अच्छी पटकथा होगी तो शाहरुख खान के साथ जरूर काम करूंगा: राघव

By: Geeta Tue, 26 Mar 2019 5:28:01

अच्छी पटकथा होगी तो शाहरुख खान के साथ जरूर काम करूंगा: राघव

बॉलीवुड के गलियारों में पिछले कई दिनों से बह रही हवाएँ यह संकेत दे रही हैं कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) निर्देशक श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के साथ काम करने की तैयारी में हैं। कुछ दिनों पहले ऐसे समाचार सुनाई दिए थे कि श्रीराम राघवन ने अपनी एक फिल्म की पटकथा शाहरुख खान को सुनाई है। हालांकि राघवन ने इन समाचारों को बेबुनियाद बताया था। लेकिन यह भी कहा था कि अगर उनके पास एक अच्छी पटकथा होगी तो वह निश्चित तौर पर शाहरुख खान के साथ काम करना चाहेंगे।

हाल ही में एक न्यूज पेपर से इस बारे में बात करते हुए श्रीराम राघवन ने कहा, ‘अभी तक मैंने कोई पटकथा तैयार नहीं की है। मैं अभी केवल शाहरुख खान से मिला हूं। उन्हें मेरी फिल्म ‘अंधाधुन’ काफी पसंद आई थी और उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया था। हमने आपस में बात की और कहा कि अगर मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट होगी तो मैं उनके पास जरूर आऊंगा।’

राघवन ने आगे कहा, ‘अब मुझे शाहरुख खान का नंबर मिल गया है और मैं कभी भी उनसे बात कर सकता हूं। मैं उन्हें अपनी सिनेमा की दुनिया में देखना चाहता हूं लेकिन इसके लिए मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट होना जरूरी है।’ गौरतलब है कि श्रीराम राघवन ने ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ सरीखी अच्छी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का निर्देशन किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com