‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की स्क्रीनिंग में पहुँची मलाइका अरोड़ा, करण जौहर व अन्य सितारे, कही यह बात. . .

By: Geeta Sat, 18 May 2019 1:31:01

‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की स्क्रीनिंग में पहुँची मलाइका अरोड़ा, करण जौहर व अन्य सितारे, कही यह बात. . .

हाल ही में सेंसर बोर्ड से यू/ए प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली निर्देशक राजकुमार गुप्ता की फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड सितारों के लिए रखी गई। इस स्क्रीनिंग मे जहाँ अर्जुन कपूर का पूरा परिवार शामिल था वहीं दूसरी ओर इस स्पेशल स्क्रीनिंग में सोनम कपूर, वरुण धवन व उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल, करण जौहर, जावेद अख्तर, बोनी कपूर, मोहित मारवाह, खुशी कपूर, निर्देशक राज कुमार गुप्ता, संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर, अनुषा डांडेकर, करन कुंद्रा, शशांक खेतान सहित मलाइक अरोड़ा ने भी शिरकत की।

indias most wanted,indias most wanted screening,malaika arora,arjun kapoor,varun dhawan,anshula kapoor,sonam kapoor,entertainment,bollywood ,इंडियाज मोस्ट वांटेड,इंडियाज मोस्ट वांटेड स्क्रीनिंग,मलाइका अरोड़ा,करण जौहर,वरुण धवन,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म की कहानी उन पांच आदमियों के बारे में है जिन्होंने एक खूंखार आतंकवादी को मारकर लाखों लोगों की जान बचाई। यह फिल्म 24 मई को रिलीज होने वाली है।

indias most wanted,indias most wanted screening,malaika arora,arjun kapoor,varun dhawan,anshula kapoor,sonam kapoor,entertainment,bollywood ,इंडियाज मोस्ट वांटेड,इंडियाज मोस्ट वांटेड स्क्रीनिंग,मलाइका अरोड़ा,करण जौहर,वरुण धवन,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

हाल ही में इस फिल्म के कुछ संवादों और दृश्यों पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई जिसके बाद उसे बारह वर्ष से ऊपर की आयु वाले दर्शकों के लिए सेंसर सर्टिफिकेट दिया गया।

indias most wanted,indias most wanted screening,malaika arora,arjun kapoor,varun dhawan,anshula kapoor,sonam kapoor,entertainment,bollywood ,इंडियाज मोस्ट वांटेड,इंडियाज मोस्ट वांटेड स्क्रीनिंग,मलाइका अरोड़ा,करण जौहर,वरुण धवन,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

हालांकि जिन संवादों और दृश्यों पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है वह इसके टीजर और ट्रेलर में पहले से मौजूद हैं। टीजर और ट्रेलर पर सेंसर बोर्ड ने कोई आपत्ति नहीं की थी लेकिन पूरी फिल्म को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने अब इन संवादों को संवेदनशील माना।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com