‘सूर्यवंशी’ की सफलता के बाद भारत में बन सकती है ‘एवेंजर्स’: अजय देवगन
By: Geeta Tue, 21 May 2019 12:03:59
अजय देवगन की हाल ही में निर्माता लव रंजन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का प्रदर्शन हुआ है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक औसत सफलता प्राप्त कर रही है। 45 करोड़ का कारोबार कर चुकी इस फिल्म में अजय देवगन ने 50 वर्षीय परिपक्व पुरुष का किरदार निभाया है, जो अपने से उम्र में 25 साल छोटी लडक़ी के इश्क में गिरफ्तार हो जाता है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वे लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। हाल ही में पीटीआई को दिए अपने एक साक्षात्कार में अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ से इतर रहते हुए अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘युनिवर्सेस का बॉलीवुड में काफी स्कोप है। सिंघम एक मजबूत फ्रेंचाइज है। इसके बाद सिम्बा एक और महत्वपूर्ण सीरीज बन गई है। अगर अक्षय कुमार की सूर्यवंशी भी इसी तरह कामयाब होती है जैसा कि मुझे लग रहा है कि यह भी कामयाब होगी तो ऐसे में भारत में भी एवेंजर्स जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। एवेंजर्स को हर तरफ से ढेर सारा प्यार मिल रहा है।
या फिर आप आइरन मैन के फैन हों या फिर आप किसी और एवेंजर्स के, जब सभी एक साथ फिल्म में काम करने के लिए आए तो फिल्म को भारी सफलता मिली। जब सभी एक साथ फिल्म में होंगे तो जाहिर सी बात है कि हर एक सुपरहीरो को पसंद करने वाले दर्शक फिल्म देखने के लिए जाएंगे। अगर बॉलीवुड के ये कैरेक्टर्स (सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी) इस तरह की पॉपुलैरटी हासिल करते हैं तो लोग एवेंजर्स जैसे मिलाप के बारे में सोचेंगे। बस एक अच्छी स्क्रिप्ट का होना जरूरी है। अगर स्क्रिप्ट ढंग की नहीं होगी तो कोई भी फिल्म नहीं चलेगी।
अजय देवगन ने अपने बयान में यह स्पष्ट कर दिया है कि बॉलीवुड में मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म का दौर फिर से आ सकता है। इस काम को करने में रोहित शेट्टी अपने आगे रह सकते हैं। वैसे कुछ माह पूर्व रोहित शेट्टी ने भी यह संकेत दिए थे कि सिंघम की तर्ज पर सिम्बा और सूर्यवंशी की भी सीरीज बनेगी और इसके बाद इन तीनों को एक साथ लेकर एक हाई वोल्टेज कॉप ड्रामा क्रिएट किया जा सकता है।