एक्शन हीरो बनना चाहते हैं राजकुमार राव, मिलेगा कोई मौका

By: Geeta Fri, 03 May 2019 00:43:40

एक्शन हीरो बनना चाहते हैं राजकुमार राव, मिलेगा कोई मौका

बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले राजकुमार राव की चाह है कि वे परदे पर बॉलीवुड के अन्य सितारों की तरह एक्शन करते नजर आएं। अभिनेता राजकुमार राव विभिन्न शैलियों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन एक्शन फिल्म में काम करने की उनकी इच्छा अभी पूरी नहीं हुई है। जी क्यू इंडिया के मई 2019 अंक की कवर स्टोरी में राजकुमार ने कहा, ‘मैं चीजों को तेजी से बदलना और उन्हें ताजा रखना पसंद करता हूं। मैं एक प्रॉपर एक्शन फिल्म में काम करना पसंद करूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं पहले कहानी को पढ़ता हूं और इसके बाद देखता हूं किस किरदार को मैं निभा रहा हूं। मैं प्रोजक्ट का चुनाव सहजता से करता हूं। कहानियां, जो जमीन से जुड़ी हुई हों और जिनकी प्रकृति ज्यादा भारतीय हो।’ राजकुमार ने यह भी कहा कि अब दर्शक कलाकारों को चरित्र को देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, अब सवाल यह नहीं है कि मैं उसके जैसा बनना चाहता हूं अब यह है कि मैं इस जैसे किसी शख्स को जानता हूं। राजकुमार राव की इस वर्ष सोनम कपूर अनिल कपूर के साथ वाली फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आए थे। विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई विशेष कमाल नहीं दिखा पाई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com