‘मैं प्रभुदेवा का बहुत सम्मान करता हूँ’: वरुण धवन

By: Geeta Thu, 07 Feb 2019 7:17:31

‘मैं प्रभुदेवा का बहुत सम्मान करता हूँ’: वरुण धवन

पिछले कुछ दिनों से अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी 8 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर-3 (Street Dancer 3)’ को लेकर चर्चाओं में हैं। वे फिल्म शुरू होने के साथ ही इसका सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं। अब तक फिल्म के जितने भी पोस्टर जारी हुए हैं उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वरुण धवन ने ही जारी किया है। हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर प्रभु देवा (Prabhu Deva) को लेकर एक टिप्पणी की है जिसमें उन्होंने लिखा है वे हमेशा से प्रभु देवा का सम्मान करते आए हैं। गत दिनों फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) प्रभु देवा (Prabhu Deva) का गिरेबान पकड़े नजर आ रहे हैं और दोनों सितारे एक-दूसरे को क्रोध से देख रहे हैं।

prabhu deva,varun dhawan,street dancer 3,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,प्रभु देवा,वरुण धवन,स्ट्रीट डांसर 3,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे

अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में एकबार फिर प्रभुदेवा के साथ काम कर रहे हैं। वरुण ने कहा कि वह नृत्य निर्देशक-फिल्म निर्माता व अभिनेता प्रभुदेवा को हमेशा ही सम्मान की नजर से देखते हैं। वरुण ने बुधवार को ट्विटर पर प्रभुदेवा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। वरुण ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘ओ देवा रे देवा आया प्रभुदेवा। नृत्य का देवता प्रभुदेवा ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’। इस शख्स के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वह ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मैं हमेशा ही सम्मान की नजर से देखता हूं।’

prabhu deva,varun dhawan,street dancer 3,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,प्रभु देवा,वरुण धवन,स्ट्रीट डांसर 3,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे

वरुण और प्रभुदेवा ने इससे पहले साल 2015 में रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी ‘एबीसीडी 2’ में काम किया था। वरुण ने ट्विटर पर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें वह अपनी सह-कलाकार श्रद्धा कपूर को कंधे पर उठाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे जीवन का सबसे कठिन पोस्टर शूट है। श्रद्धा कपूर बहुत हल्की हैं, लेकिन मुझे इसमें काफी परेशानी हुई।’ इस फिल्म में नोरा फतेही भी नजर आएंगी। जो गत वर्ष प्रदर्शित और सफल हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के आइटम नम्बर ‘दिलबर दिलबर. . .’ को लेकर खासी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। नोरा फतेही बॉलीवुड में अपने बैले डांस के चलते चर्चाओं में हैं। इस क्षेत्र में उन्हें महारत हासिल है और स्ट्रीट डांसर-3 में वे वरुण धवन, प्रभु देवा, श्रद्धा कपूर को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com