‘लीला’ से डिजिटल डेब्यू करेंगी हुमा कुरैशी, धर्म की बंदिशों से जूझती नजर आएंगी
By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 May 2019 6:10:44
हुमा कुरैशी अगले माह से नेटफ्लिक्स की थ्रिलर वेब सीरीज लीला में नजर आने वाली हैं। यह वेब सीरीज 14 जून को प्रदर्शित होगी। हाल ही में मेकर्स ने इसका फस्र्ट लुक शेयर किया है। पोस्टर में हुमा के किरदार की आँखों पर पट्टी बंधी हुई है। वह इस वेब सीरीज में मुस्लिम युवक से शादी के बाद धर्म की बंदिशों से जूझती युवती का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस वेब सीरीज को दीपा मेहता ने निर्देशित किया है। इसे शेयर करते हुए हुमा ने लिखा, ‘किसी कारण से प्रतिबद्ध हूँ। क्या आप मुझे जॉइन करेंगे।’ हुमा कुरैशी ने भाई शाकिब सलीम की वेब सीरीज ‘रंगबाज’ की सफलता देख खुद को भी वेब सीरीज से जोड़ लिया है। वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लीला में नजर आने वाली हैं। हुमा कुरैशी की यह पहली वेब सीरीज है।
हुमा कुरैशी की इस सीरीज का पहला पोस्टर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस सीरीज को मशहूर फिल्मकार दीपा मेहता ने बनाया है। दीपा मेहता को फायर, अर्थ और वाटर जैसी धुआंधार फिल्में बनाने के लिए याद किया जाता है।
वेबसीरीज में हुमा कुरैशी के किरदार का नाम शालिनी है। खबरों के मुताबिक शालिनी ने मुस्लिम युवक से शादी की थी। उसे एक बेटी लीला है जो खो जाती है। मां शालिनी बेटी को ढूंढती है। इसके लिए उसे धार्मिक उन्माद का सामना भी करना पड़ता है। कहानी में कई उतार चढ़ाव बताए जा रहे हैं। बता दें कि हुमा कुरैशी ने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
The wait is over! Check out the first look poster of @humasqureshis upcoming series #Leila helmed by Deepa Mehta. All episodes streaming from 14th June only on NetflixIndia. pic.twitter.com/9tHmkxVjDh
— Komal Nahta (@KomalNahta) May 14, 2019