‘सुपर 30’ फिर लहराये संकट के बादल, बदल सकती है प्रदर्शन तिथि
By: Geeta Sat, 15 June 2019 4:53:26
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिनीत और विकास बहल निर्देशित फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ एक बार फिर से विवादों में आ गई है। लम्बे समय से अपने प्रदर्शन की राह देख रही इस फिल्म के प्रदर्शन पर एक बार फिर से तलवार लटक गई है। इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ आनन्द कुमार संस्थान के चार पूर्व छात्रों ने फिल्म में दिखाये गए तथ्य को गलत बताते हुए इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने की अपील कोर्ट में दायर की है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके असली हीरो आनंद कुमार के कारण फिल्म पर रोक लगाई जा सकती है। गौरतलब है कि बिहार के प्रतिभाशाली मैथमेटिशियन आनंद कुमार के ऊपर बनी इस बॉयोपिक से नाराज चार आईआईटी छात्रों ने संस्थान से पढक़र निकले 2018 बैच के उन छात्रों का नाम मांगा है, जिन्हें आईआईटी में एडमिशन मिला।
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी हाई कोर्ट ने आनंद कुमार को आईआईटी के चार छात्रों अविनाश बरो, विकास दास, मोंजित डोले और धनीराम तॉ द्वारा फाइल की गई पीआईएल का जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था, जिसका जवाब देने में आनंद कुमार विफल रहे थे। छात्रों के कानूनी सलाहकार अमित गोयल ने बताया कि फिल्म के टीजर में दिखाए गए तर्क पब्लिक को गलत संदेश दे रहे हैं और इसमें आनंद कुमार को एक हीरो की तरह पेश किया गया है। फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक आनंद कुमार गरीब बच्चों को पढ़ाकर आईआईटी में दाखिला लेने में मदद करते हैं। यह फिल्म उनके संघर्ष की कहानी को बयां कर रही है, जो कि गलत है।
छात्रों का कहना है कि खुद को पर्दे पर हीरो बताने वाली आनंद कुमार की बॉयोपिक में कई गलत तर्क मौजूद हैं। इसके अलावा फिल्म को क्लीन चिट देने वाली सीबीएफसी भी छात्रों को परेशान कर रही है। इन वजहों से नाराज आईआईटी छात्र कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग कर सकते हैं।