‘लाइन्स’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं ‘कोमोलिका’, कांस में दिखाया है जलवा
By: Geeta Sat, 18 May 2019 7:37:29
हाल ही में कांस में अपना शानदार डेब्यू करने वाली छोटे परदे की कोमोलिका बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। कोमोलिका उर्फ हिना खान (Hina Khan) ‘लाइन्स’ नामक फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म के शुक्रवार को दो पोस्टर जारी किए गए हैं। इन पोस्टरों में हिना खान काफी डरी सहमी नजर आ रही हैं।
यह फिल्म कारगिल वॉर से जुड़ी कहानी पर आधारित बताई जा रही है। हिना खान अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के पहले पोस्टर में हिना खान का आधा चेहरा नजर आ रहा है। उनके सिर पर मांगटीका दिख रहा है। हिना खान बेहद डरी सहमी नजर आ रही हैं। पोस्टर के बैकग्राउंड में भारत-पाकिस्तान का नक्शा दिख रहा है। दोनों देशों के बीच एक लकीर खींची हुई है जो फिल्म के नाम और कहानी को जाहिर कर रही है। दूसरा पोस्टर भी कुछ इसी तरह की कहानी बयां कर रहा है। ‘लाइन्स’ फिल्म में हिना खान के अलावा फरीदा जलाल और ऋषि भूटानी मुख्य किरदारों में हैं। हुसैन खान निर्देशित इस फिल्म को कुंवर शक्क्ति सिंह और राहत काजमी ने लिखा है।
ज्ञातव्य है कि लाइन्स की शूटिंग ज्यादातर जम्मू में हुई है। फिल्म में फरीदा जलाल हिना खान की दादी का किरदार निभा रही हैं। ऋषि भूटानी फिल्म के नायक हैं। इस फिल्म का प्रदर्शन जुलाई में होने जा रहा है।