‘तख्त’: किरदारों की भूमिका को फिर से लिख रहे हैं करण, बढ़ेगा विक्की कौशल का स्क्रीन टाइम

By: Geeta Tue, 14 May 2019 6:10:36

‘तख्त’: किरदारों की भूमिका को फिर से लिख रहे हैं करण, बढ़ेगा विक्की कौशल का स्क्रीन टाइम

हालिया प्रदर्शित मेगा बजट मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ की असफलता के बाद इस फिल्म के निर्माता करण जौहर अपनी अगली मल्टी स्टारर और मेगा बजट फिल्म ‘तख्त’ को लेकर सख्त हो गए हैं। करण जौहर इन दिनों इस फिल्म के किरदारों पर फिर से काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे इस फिल्म में औरंगजेब की भूमिका निभा रहे विक्की कौशल के स्क्रीन टाइम को बढ़ा रहे हैं। इसके लिए वे उनकी भूमिका को नए सिरे से लिख रहे हैं। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद विक्की कौशल की माँग बढ़ गई है और दर्शकों में उनकी एक इमेज बन गई है। इसी का फायदा करण जौहर लेना चाहते हैं।

karan johar,takht,karan johar next movie takht,vicky kaushal,vicky kaushal role in takht,ranveer singh,bollywood,entertainment ,करण जौहर,तख़्त,विक्की कौशल,रणवीर सिंह,बॉलीवुड खबरे अब हिंदी में

मुंबई मिरर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि करण जौहर ने विक्की कौशल के किरदार को दोबारा लिखने का फैसला किया है ताकि वो विक्की को रणवीर सिंह के बराबर ही स्क्रीन टाइम दे सकें। जहां रणवीर सिंह ‘तख्त’ में दादा शिकोह का किरदार निभाते दिखेंगे वहीं विक्की कौशल क्रूर मुगल शासक ‘औरंगजेब’ का किरदार निभाएंगे। विक्की कौशल ने फिल्म ‘तख्त’ के बारे में बात करते हुए मीडिया को बताया है कि, ‘मैं इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हूं। फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग है, जिसके लिए मुझे खास तैयारी करनी होगी। यह किरदार मुझसे बहुत ज्यादा मेहनत की डिमांड करेगा, जिसके लिए मैं तैयार हूं। मैं अभी केवल इतना कह सकता हूं कि तख्त मेरे अब तक के करियर की सबसे कठिन फिल्म है।’

फिल्म ‘तख्त’ के साथ करण जौहर काफी लम्बे समय के बाद निर्देशन में लौट रहे हैं, जिस कारण उनसे काफी सारी उम्मीदें हैं। खुद करण जौहर ‘तख्त’ की तैयारी में दिन रात लगे हुए हैं। करण जौहर नहीं चाहते है कि ‘तख्त’ को देखने सिनेमाघर आए दर्शक निराश होकर लौटे। फिल्म ‘तख्त’ में विक्की कौशल और रणवीर सिंह के साथ-साथ अनिल कपूर, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com