सान्या मल्होत्रा को मिला बड़ा मौका, ऑस्कर विनींग फिल्मकार की फिल्म में आएंगी नजर
By: Geeta Sun, 05 May 2019 3:35:53
इस वर्ष के ऑस्कर समारोह में अपनी फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ से धूम मचाने वाली निर्मात्री गुनीत मोंगा अपनी अगली फिल्म में सान्या मल्होत्रा को कास्ट कर रही हैं, जिसे वे हिन्दी में बनाने जा रही हैं। गौरतलब है कि गुनीत मोंगा की शार्ट फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ ने इस वष ऑस्कर पुरस्कार जीता है। ‘द अमेरिकन सेंटर’ में नेटफ्लिक्स द्वारा ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के इतर मोंगा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘हम एक हिंदी फिल्म कर रहे हैं जिसमें सान्या मल्होत्रा हैं। यह फिल्म एक छोटे शहर की एक युवा लडक़ी की आज की कहानी है।’ सान्या को ‘दंगल’, ‘पटाखा’, ‘बधाई हो’ और ‘फोटोग्राफ’ के लिए जाना जाता है। मोंगा जहां सान्या के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर वह क्षेत्रीय सिनेमा में भी प्रवेश करने की योजना बना रही हैं। इसके लिए वे तमिल फिल्म ‘सूराराई पोत्रू’ का निर्माण कर रही हैं जिसमें सुपर स्टार सूर्या हैं। इसका निर्देशन सुधा कोंगारा कर रही हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ‘सिख्या एंटरटेनमेंट’ की अगुआ मोंगा अपनी परियोजना के बारे में बताते समय बच्चों जैसी उत्साहित थीं। मोंगा ने कहा, ‘सूर्या, राजशेखर कर्पूर सुंदर पांडियान और सुधा के साथ काम करना बहुत अविश्वसनीय है। एक और महिला निर्देशक (‘पीरियड..’ की निर्देशक रायका जेहताब्जी के बाद) के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव है। यह बहुत अलग अनुभव है, क्योंकि मुझे वह भाषा समझ नहीं आती, लेकिन सभी लोग वास्तव में खुश हैं। सेट पर जाने में अच्छा लगता है। हम सब अंग्रेजी में बात करते हैं। लेकिन संवाद समझ में नहीं आते हैं। लेकिन हम सब सिनेमा की भाषा समझते हैं। हमने एक सप्ताह शूटिंग की और अब नियमित ब्रेक है और हम दोबारा दो सप्ताह के बाद शूटिंग शुरू कर देंगे और तब तीन महीने तक शूटिंग करेंगे।’
नेटफ्लिक्स को लेकर गुनीत मोंगा ने कहा, ‘नेटफ्लिक्स दुनिया बदल रहा है। ‘पीरियड..’ को अपने प्लेटफॉर्म पर लाकर उन्होंने हमें 190 देशों में पहुंचा दिया है। अब यह मुद्दा व्यापक हो गया है इससे हम कई तरीकों से सशक्त हो गए हैं।’ भारत में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को सुधारने के लिए यहां ‘पीरियड..’ की विशेष स्क्रीनिंग किए जाने के बाद विशेषज्ञों ने चर्चा की थी।