अजय ने की सैफ की तारीफ, ‘तानाजी. . .’ में नकारात्मक किरदार के लिए इनसे बेहतर कोई और नहीं

By: Geeta Fri, 22 Feb 2019 2:41:16

अजय ने की सैफ की तारीफ, ‘तानाजी. . .’ में नकारात्मक किरदार के लिए इनसे बेहतर कोई और नहीं

अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी मल्टी स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म का आज प्रदर्शन हुआ है। बताया जा रहा है कि अब अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने घरेलू बैनर तले बन रही फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर (Taanaji the Unsung Warrior) ’ को पूरा करेंगे। यह फिल्म अभी शूटिंग स्टेज पर है और अजय इसके बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे।

ajay devgn,saif ali khan,total dhamaal,taanaji the unsung warrior,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अजय देवगन,सैफ अली खान,टोटल धमाल,तानाजी: द अनसंग वारियर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अजय देवगन (Ajay Devgn) निर्मित और अभिनीत मेगा बजट फिल्म ‘तानाजी : द अनसांग वारियर (Taanaji the Unsung Warrior)’ को भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म को निर्देशक ओम राउत निर्देशित कर रहे हैं। सैफ के किरदार को लेकर अजय काफी उत्तेजित हैं और वे कहते हैं कि सैफ इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट हैं। गौरतलब है कि यह अजय देवगन (Ajay Devgn) के करिअर की 100वीं फिल्म है।

ajay devgn,saif ali khan,total dhamaal,taanaji the unsung warrior,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अजय देवगन,सैफ अली खान,टोटल धमाल,तानाजी: द अनसंग वारियर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इस फिल्म को लेकर अजय (Ajay Devgn) कहते हैं, ‘यह एक बड़े बजट की फिल्म है और यह एक खास तरह की तैयारी और ड्रामा मांगती है। यह मेरी महत्त्वाकांक्षी फिल्म है और इसीलिए पूरा करने में काफी मुश्किलें भी हैं। पटकथा के स्तर पर भी यह फिल्म काफी खास है। यह दमदार सितारों की मांग करती है। हमें सैफ की तरह ही किसी की तलाश थी और इसके लिए उनसे बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता था।’

ajay devgn,saif ali khan,total dhamaal,taanaji the unsung warrior,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अजय देवगन,सैफ अली खान,टोटल धमाल,तानाजी: द अनसंग वारियर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अजय देवगन (Ajay Devgn) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इससे पहले निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ में एक साथ नजर आ चुके हैं। इस फिल्म भी सैफ ने लंगड़ा त्यागी नामक खलपात्र को परदे पर जीवंत किया था। इस किरदार के लिए सैफ की जबरदस्त प्रशंसा हुई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com