हर बड़े निर्देशक की पसन्द बनी आलिया, भंसाली-राजामौली के बाद ‘जीरो’ के निर्देशक के साथ

By: Geeta Fri, 03 May 2019 11:59:00

हर बड़े निर्देशक की पसन्द बनी आलिया, भंसाली-राजामौली के बाद ‘जीरो’ के निर्देशक के साथ

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बहन के साथ लंदन में छुट्टियाँ बिता रही हैं। आने वाले कुछ दिनों के बाद वे मुम्बई में अपने पिता के निर्देशन में फिल्म ‘सडक़-2’ की शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म के जरिये महेश भट्ट 20 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। आलिया इन दिनों बॉलीवुड के सभी बड़े निर्देशकों की चहेती बनी हुई हैं। उन्हें लेकर बॉलीवुड के गलियारों में अब जो समाचार सुनाई दे रहा है उसके अनुसार निर्देशक आनन्द एल राय आलिया के साथ अपनी अगली फिल्म को शुरू करना चाहते हैं।

aanand l rai,alia bhatt,alia bhatt movies,alia bhatt new movie,sadak 2,sanjay dutt,mahesh bhatt,entertainment,bollywood ,आलिया भट्ट,सडक़-2,आनन्द एल राय,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

कुछ दिनों पूर्व आलिया भट्ट को एस.एस. राजामौली ने अपनी महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘रघुपति राघव राजाराम’ (आरआरआर) में रामचरण तेजा के अपोजिट साइन किया है। इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त एक माह पूर्व निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी सलमान खान संग बनने वाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ के लिए साइन किया था। भंसाली ने सलमान के साथ आलिया के नाम की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी।

शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ बनाने वाले आनन्द एल राय ने अपनी अगली फिल्म की पटकथा पूरी कर ली है। हालांकि उन्होंने अभी तक इसका कोई शीर्षक तय नहीं किया है लेकिन वो चाहते हैं कि इस फिल्म में आलिया भट्ट उनके साथ काम करें। आनन्द एल राय के अनुसार इस समय जिस पटकथा पर वे काम कर रहे हैं उसके किरदार में आलिया भट्ट पूरी तरह फिट बैठती हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या आलिया आनन्द एल राय की पटकथा को सुनने के बाद उनके साथ काम करने को तैयार होती हैं या नहीं। फिलहाल तो आने वाले समय में उनके पास समय की बहुत कमी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com