‘तूफान’ के लिए बॉक्सिंग पंच मार रहे हैं फरहान, वीडियो वायरल

By: Geeta Sun, 19 May 2019 00:31:38

‘तूफान’ के लिए बॉक्सिंग पंच मार रहे हैं फरहान, वीडियो वायरल

फरहान अख्तर 6 साल बाद एक बार फिर से निर्माता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। 6 वर्ष पूर्व उन्होंने उनके साथ उडन सिख मिल्खा सिंह की बॉयोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में काम किया था। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म ने फरहान अख्तर के बेजोड़ अभिनय के चलते बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तूफान’ की तैयारी शुरू कर दी है। फरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते और पंचिंग बैग को पंच करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फरहान ने जब इस फिल्म की घोषणा की थी तब उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, ‘इस फिल्म में एक बॉक्सर की दिल को छूने वाली कहानी होगी।’ फिल्म के अन्य स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है। इस साल के अंत तक यह फिल्म फ्लोर पर जा सकती है।

इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा करेंगे। राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने कहा था, अंजुम राजाबाली ने बॉक्सर की इस खूबसूरत लव स्टोरी को लिखा है। इसमें एक वास्तविक जीवन नहीं है बल्कि एक काल्पनिक चरित्र है। इस स्टोरी में सबसे ज्यादा मुझे जो पसंद आया वो है कि इसमें एक नई आवाज है। इसे लोवर मिडिल क्लास में सेट किया गया है। पूरी दुनिया में बॉक्सिंग कभी भी अमीर लोगों का खेल नहीं रहा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com