इस फिल्म से वापसी कर रहा है ‘मौत के घाट उतारने’ वाला यह अभिनेता

By: Geeta Thu, 07 Feb 2019 6:59:58

इस फिल्म से वापसी कर रहा है ‘मौत के घाट उतारने’ वाला यह अभिनेता

महेश भट्ट सुपर हिट फिल्म ‘मर्डर’ के दूसरे भाग में नजर आए अभिनेता प्रशांत नारायण एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। प्रशांत नारायण को लेकर बनी फिल्म ‘मर्डर-2’ को दर्शक आज भी उनकी बेहतरीन अदाकारी के कारण याद करते हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने सिर्फ इसी फिल्म में काम किया गया है उन्होंने और भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘वैसा भी होता है’, ‘शैडोज ऑफ टाइम’ सीरीख फिल्में भी शामिल हैं।

बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके अभिनेता प्रशांत नारायण आगामी फिल्म ‘एंड काउंटर’ में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। 'एंड काउंटर' निर्देशक आलोक श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित है। इसमें प्रशांत नारायण, अभिमन्यु सिंह एवं मृणमल कोवालकर मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह फिल्म 8 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण एजे डिजिटल ने गोल्ड क्वाइन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के सहयोग से किया है।

end counter,prashant narayanan,prashant narayanan comeback,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,महेश भट्ट,मर्डर,प्रशांत नारायण,शैडोज ऑफ टाइम,वैसा भी होता है,एंड काउंटर

अपने हाल ही में दिए एक बयान में निर्देशक आलोक श्रीवास्तव ने कहा, ‘अपनी पहली फिल्म का निर्माता होने के साथ ही मैं सहायक निर्देशक भी था। उसके बाद मैंने करीब आठ अन्य फिल्मों का निर्देशन करके अपने निर्देशकीय कौशल को विस्तार दिया। अब ‘एंड काउंटर’ लेकर आया हूं। यहां तक का सफर बहुत ही रोमांचक, सीखने योग्य एवं पूरी स्टारकास्ट के लिए बेहतरीन अनुभवों वाला रहा है।’ 8 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 6 और फिल्मों को प्रदर्शन होने जा रहा है ऐसे में आलोक श्रीवास्तव की इस फिल्म को कितने सिनेमाघर और शोज मिलते हैं यह तो विचारणीय है ही साथ ही यह भी देखना है कि प्रदर्शन के बाद फिल्म को कितना पसन्द किया जाता है और बॉक्स ऑफिस पर उसकी क्या स्थिति रहती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com