पत्रकारों से एकता कपूर ने मांगी माफी, कहा फिल्म प्रभावित नहीं होनी चाहिए
By: Geeta Thu, 11 July 2019 12:21:24
‘जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)’ के प्रमोशनल गाने ‘वखरा स्वैग’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना रनौत और मीडिया के बीच हुए वाद-विवाद के बाद पत्रकार संघ ने अदाकारा को बैन कर दिया है और यह घोषणा की है कि वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर किसी प्रकार की खबर नहीं छापेंगे। पत्रकार संघ ने यह भी ऐलान किया है कि जब तक कंगना रनौत खुद अपनी हरकत के लिए माफी नहीं मांगती हैं, तब तक वो इस बैन को जारी रखेंगे।
इसके बाद फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने ताजा पोस्ट में पत्रकार संघ से माफी मांगी है और कहा है कि इस विवाद की वजह से फिल्म प्रभावित नहीं होनी चाहिए। एकता कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘जजमेंटल है क्या की अदाकारा और पत्रकार जस्टिन राव के बीच हुए वाद-विवाद को लेकर काफी कुछ कहा और लिखा जा चुका है। 7 जुलाई 2019 को हुई प्रेस-कॉन्फ्रेंस पर यह दुर्भाग्यपूर्ण विवाद हुआ था। जो लोग इस मामले से जुड़े हुए हैं, उनका अपना पर्सपेक्टिव है लेकिन क्योंकि यह हमारी फिल्म के इवेंट पर हुआ है तो एक प्रोड्यूसर के तौर पर हम आपसे माफी मांगते हैं।’ ‘हम बताना चाहते हैं कि हमारी मंशा किसी की बेज्जती करने की नहीं थी और न ही हम किसी को हर्ट करना चाहते थे। हमारी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ 26 जुलाई को रिलीज हो रही है और हम मीडिया से गुजारिश करते हैं कि एक विवाद की वजह से फिल्म में लगी मेहनत को प्रभावित न होने दें।’
#JudgeMentallHaiKya pic.twitter.com/24K9fUg5fb
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) July 10, 2019
वहीं दूसरी ओर इस विवाद को जन्म देने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने यह साफ कर दिया है कि वो किसी से माफी नहीं मांगेंगी। कंगना रनौत की बहन रंगोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘एक बात का मैं वादा करती हूं कंगना से माफी तो नहीं मिलेगी इन बिकाई, नंगे, देशद्रोही, देश के दलाल मीडियावालों को... मगर वो तुमको धो-धो कर सीधा जरूर करेगी। आप लोग बस इंतजार करो और देखो.. तुमने गलत इंसान से माफी मांगी है...।’