ईद 2020 : ‘किक-2’ के सामने होगी ‘तख्त’, करण जौहर लेंगे ‘ब्रह्मास्त्र’ का बदला

By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 1:25:41

ईद 2020 : ‘किक-2’ के सामने होगी ‘तख्त’, करण जौहर लेंगे ‘ब्रह्मास्त्र’ का बदला

फेस्टिवल ओकेजन पर अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने वाले सितारों में सलमान खान के नाम ईद, आमिर खान के नाम दीपावली, क्रिसमस हैं वहीं अक्षय कुमार के नाम 26 जनवरी और 15 अगस्त हैं। इन सितारों की फिल्में प्रमुखता इन्हीं दिनों में प्रदर्शित होती हैं। दूसरे निर्माता निर्देशक उनके सामने अपनी फिल्में नहीं उतारते हैं। लेकिन पिछले दो सालों से इन दिनों में बड़ा टकराव देखने को मिला है। ताजा टकराव गत वर्ष 15 अगस्त को मिला जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की गोल्ड के सामने जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म सत्यमेव जयते को उतारा। दोनों फिल्मों ने बेहतीन कमाई की।

eid 2020,dabangg 3,karan johar,takht,Salman Khan,kick 2,brahmastra,bollywood,bollywoo news hindi,bollywood gossips hindi ,ईद 2020,किक-2,तख्त,करण जौहर,सलमान खान,दबंग-3,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

वर्ष 2019 में भी ऐसे कई मुकाबले देखने को मिलेंगे। सबसे दिलचस्प मुकाबला क्रिसमस के मौके पर देखने को मिलेगा जब रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ का प्रदर्शन ‘दबंग-3 (Dabanng-3)’ के सामने होगा। करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पहले 15 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन फिर उन्होंने इसकी प्रदर्शन तिथि क्रिसमस 2019 घोषित की। उनकी फिल्म के सामने सलमान खान (Salman Khan) ने ‘दबंग-3 (Dabanng-3)’ को घोषित कर दिया है। अब इस टकराव को करण जौहर ने और आगे ले जाने का फैसला करते हुए आगामी वर्ष की ईद पर अपनी फिल्म ‘तख्त (Takht)’ प्रदर्शित करने का विचार किया है। बॉलीवुड के गलियारों में कहा जा रहा है कि करण जौहर अपनी महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘तख्त (Takht)’ को आगामी वर्ष ईद पर प्रदर्शित करेंगे। करण जौहर (Karan Johar) चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘तख्त (Takht)’ को एक बड़ी रिलीज मिले और इसीलिए उन्होंने ईद का मौका चुना है। ईद को चुनकर करण जौहर ने सलमान खान की ‘सल्तनत’ को चुनौती दी है। सलमान खान (Salman Khan) की ईद के सामने कोई निर्माता अपनी फिल्म का प्रदर्शन नहीं करता है।

eid 2020,dabangg 3,karan johar,takht,Salman Khan,kick 2,brahmastra,bollywood,bollywoo news hindi,bollywood gossips hindi ,ईद 2020,किक-2,तख्त,करण जौहर,सलमान खान,दबंग-3,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘तख्त (Takht)’ को ईद के मौके पर प्रदर्शित करके करण जौहर ने सलमान खान को दबंग-3 का जवाब दिया है। उन्होंने सलमान खान को इस बात का अहसास करवाने का प्रयास किया है यदि आप हमारी मेगा बजट फिल्म के सामने फिल्म लाते हो तो हम भी अपनी फिल्म आपकी फिल्म के सामने लाएंगे। हालांकि अभी तक सलमान खान ने ईद को बुक नहीं किया है। लेकिन सम्भावना इस बात की है कि सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘किक-2’ को ईद के मौके पर प्रदर्शित करेंगे। पहले उनकी फिल्म ‘किक-2’ क्रिसमस 2019 पर प्रदर्शित होनी थी लेकिन पटकथा का काम पूरा नहीं होने के चलते इसे अब 2020 ईद पर प्रदर्शित करने की योजना है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com