‘सत्यमेव जयते-2’: जॉन अब्राहम के सामने नजर आएंगे दिव्या खोसला कुमार
By: Geeta Fri, 24 May 2019 4:19:47
पिछले साल प्रदर्शित हुई जॉन अब्राहम और आयशा शर्मा स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ के साथ प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ का कारोबार किया था। अब सुनने में आया है कि निर्माता इसके दूसरे भाग पर काम कर रहे हैं। लेकिन इसके साथ एक सरप्राइज भी है क्योंकि इसमें जॉन के अपोजिट खूबसूरत दिव्या खोसला कुमार एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं।
दिव्या खोसला कुमार ने वर्ष 2004 में अनिल शर्मा की फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से शादी कर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। हालांकि दिव्या फिल्मों से बतौर निर्माता के तौर पर जुड़ी रहीं। टी सीरीज की ‘यारियाँ’ और ‘सनम रे’ नामक फिल्मों को उन्होंने निर्देशित किया। यह दोनों अपने संगीत के लिए विशेष जानी जाती हैं। अब वे अपने प्रोडक्शन हाउस टी सीरीज की फिल्म से ही अभिनय में वापसी कर रही हैं।
इस फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार निर्देशक मिलाप झावेरी ने दिव्या के लिए एक सशक्त किरदार लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने ‘सत्यमेव जयते 2’ की कहानी पूरी लिख ली है और अब इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियों में जुट गए हैं। अब देखना है कि दिव्या की रुपहले पर्दे पर वापसी कितनी जोरदार रहती है।