जिम में दिशा पटानी का यह अंदाज देखे छूट जाएंगे टाइगर श्रॉफ के भी पसीने, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Mon, 10 June 2019 7:14:00
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। इस फिल्म ने पांच दिनों में 150 करोड़ का आकड़ा छू लिया है। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा है। सलमान खान के साथ इस फिल्म में दिशा पटानी (Disha Patani) भी नजर आई हैं। उनका किरदार और भूमिका छोटी है लेकिन उनकी एंट्री धमाकेदार है। भारत' (Bharat) में अपना किरदार शानदार तरीके से निभाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) अब अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। इन दिनों जिम में रोजाना एक्सरसाइज करते हुए दिशा पटानी खुद को फिट और हेल्दी रखने की कोशिश कर रही हैं। दिशा पटानी (Disha Patani) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे वेटलिफ्टिंग कर रही हैं। दिशा पटानी ने अपने हाथ में 140 पाउंड (63 किलोग्राम) वजन उठाया हुआ है।
#Bharat Wed 42.30 cr, Thu 31 cr, Fri 22.20 cr, Sat 26.70 cr, Sun 27.90 cr. Total: ₹ 150.10 cr. India biz... After a glorious start, #Bharat needs to score on weekdays... Mon-Thu biz will give an idea of lifetime biz... Will emerge second highest grosser of 2019 today [Day 6].
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2019
दिशा पटानी (Disha Patani) के इस वीडियो में वह अपनी फिटनेस को लेकर इतनी मेहनत कर रही हैं कि अगर उनका यह वीडियो फिटनेस किंग और उनके दोस्त टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) देख लें तो उनके भी पसीने छूट जाएंगे। दिशा पटानी (Disha Patani) की वीडियो को शेयर हुए अभी कुछ ही देर हुई थी कि उनकी वीडियो वायरल हो गया। वीडियो पोस्ट करते हुए दिशा पटानी (Disha Patani) ने लिखा '140 पाउंड (70-70 पाउंड दोनों तरफ), 110 पाउंड (55 पाउंड दोनों तरफ)। शक्ति प्रशिक्षण, और आप इसके लिए आप मेरी मेहनत देख सकते हैं।' अपने कैप्शन के जरिए दिशा पटानी ने बताया कि उन्होंने वेट लिफ्टिंग करते हुए करीब 63 किलोग्राम और 50 किलोग्राम वजन उठाया। दिशा पटानी के इस वीडियो में उनकी मेहनत देखने लाएक है।
बता दे, सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत की सफलता से दिशा पटानी काफी खुश हैं। फिल्म के जरिए लोग सलमान खान और कैटरीना कैफ को प्यार दे रहे हैं तो वही, फिल्म में दिशा पटानी की परफॉर्मेंस को लोग एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म में दिशा पटानी का सलमान खान के साथ एक सॉन्ग स्लो मोशन काफी पॉपुलर हो रहा है और लोगों की जुबां पर चढ़ रहा है। दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस एक सिनेमाघर में स्लो मोशन सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं। दिशा पटानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने फैंस को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा है। इस वीडियो में, सिनेमाघर में फिल्म भारत का जैसे ही स्लो मोशन सॉन्ग आता है, तो ऑडियंस खड़े होकर नाचने लगती है, चीयर करती है और सीटी बजाती है। कुछ लोग नाचते हुए वीडियो भी बना रहे हैं। फिल्म में दिशा पटानी राधा का किरदार निभा रही हैं। ऑडियंस से लेकर फिल्म क्रिटीक्स ने उनके रोल की तारीफें की हैं।