अपने ही बयान के जाल में उलझे ‘सिद्धू’, फिल्मसिटी में हुए ‘बैन’

By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Feb 2019 5:27:12

अपने ही बयान के जाल में उलझे ‘सिद्धू’, फिल्मसिटी में हुए ‘बैन’

कपिल शर्मा के शो (Kapil Sharma Show) में पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) का बचाव करते नजर आए पंजाब सरकार के मंत्री और क्रिकेटर से नेता व अभिनेता बने नवजोज सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने बयान के जाल में बुरी तरह से उलझ गए हैं। पुलवामा आतंकी हमले के तुरन्त बाद सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और अब उनके मुम्बई स्थित फिल्मसिटी में प्रवेश को बैन कर दिया गया है।

navjot singh sidhu,kapil sharma show,filmcity ,नवजोत सिंह सिंद्धू,एफडब्लूआईसीई,कपिल शर्मा,कपिल शर्मा शो

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज यानि एफडब्लूआईसीई ने फिल्म सिटी प्रबंधन को एक पत्र भेजकर फिल्म सिटी में एंट्री पर रोक लगाने की मांग की है। कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने के बाद पूर्व क्रिकेटर और एक कॉमेडी शो में जज की भूमिका निभाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान को गम्भीरता से लेते हुये एफडब्लूआईसीई ने गोरेगांव के दादा साहेब फाल्के फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक को एक पत्र लिखा है।

navjot singh sidhu,kapil sharma show,filmcity ,नवजोत सिंह सिंद्धू,एफडब्लूआईसीई,कपिल शर्मा,कपिल शर्मा शो

पत्र में कहा है कि वह अपने स्टूडियो में नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तानी कलाकारों तथा गायकों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाएं और उनकी कोई भी शूटिंग करने की अनुमति ना दें। इस संगठन में कुल 29 यूनियनें शामिल हैं जिसके सदस्यों की संख्या लाखों में है। ये सारे लोग फिल्म और टेलीविजन शो निर्माण की विभिन्न इकाइयों से जुड़े हैं। गौरतलब है कि हाल ही में जब पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ तो उसके बाद सिद्धू पाकिस्तान की पैरवी करते नजर आए थे। उनके इस बयान के बाद से ही लोग उनसे नाराज हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी सिद्धू का विरोध जमकर हो रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com