भंसाली की फिल्म में हो सकती हैं दीपिका, तापसी पन्नू का लेंगी स्थान, फिल्म के शीर्षक को लेकर है आपत्ति!

By: Geeta Wed, 27 Mar 2019 5:11:05

भंसाली की फिल्म में हो सकती हैं दीपिका, तापसी पन्नू का लेंगी स्थान, फिल्म के शीर्षक को लेकर है आपत्ति!

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इन दिनों कई फिल्मों में एक साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर इंशाअल्लाह (Inshallah) की घोषणा की है और अब वे कवि साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। चर्चा है कि साहिर के किरदार के लिए भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को फाइनल कर लिया है और अमृता प्रीतम की भूमिका के लिए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को ले रहे हैं। यह सब कल की बात थी। आज इस फिल्म के बारे में जो ताजा अपडेट मिल रहा है उसके अनुसार इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अमृता प्रीतम की भूमिका में नजर आ सकती हैं।

deepika padukone,sanjay leela bhansali,deepika padukone news,sanjay leela bhansali news,abhishek bachchan,taapsee pannu,badla,Salman Khan,inshallah,bharat,salman khan news,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood gossips hindi ,दीपिका पादुकोण,संजय लीला भंसाली,अभिषेक बच्चन,तापसी पन्नू,बदला,अमिताभ बच्चन,सलमान खान,इंशाल्लाह,बॉलीवुड,बॉलीवुड  खबरे हिंदी में

प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक दीपिका (Deepika Padukone) को यह रोल मिलने की संभावना काफी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली दीपिका के साथ जल्द ही दोबारा काम करना चाहते हैं। वह उनकी नेक्स्ट फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ का हिस्सा नहीं हैं। इसमें सलमान खान और आलिया नजर आएंगे। इसलिए उन्होंने अमृता प्रीतम का रोल दीपिका को ऑफर किया है जिसके बारे में वह गम्भीरता से सोच रही हैं।

deepika padukone,sanjay leela bhansali,deepika padukone news,sanjay leela bhansali news,abhishek bachchan,taapsee pannu,badla,Salman Khan,inshallah,bharat,salman khan news,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood gossips hindi ,दीपिका पादुकोण,संजय लीला भंसाली,अभिषेक बच्चन,तापसी पन्नू,बदला,अमिताभ बच्चन,सलमान खान,इंशाल्लाह,बॉलीवुड,बॉलीवुड  खबरे हिंदी में

बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस फिल्म में काम करने से कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन उनकी एक शर्त है यह है कि इस बॉयोपिक फिल्म का नाम दोनों मुख्य किरदारों के नाम पर होना चाहिए। कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की इस शर्त को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने मान लिया है। वे अपनी इस फिल्म का नया शीर्षक तलाश कर रहे हैं जो इन दोनों मुख्य किरदारों का प्रतिनिधित्व करता नजर आएगा। अब देखने के बाद यह है कि संजय लीला भंसाली कितनी जल्दी दीपिका की इस शर्त को पूरा कर पाते हैं जिससे वे आधिकारिक तौर पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट कर सकें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com