दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का ठीक-ठाक रहा वीकेंड, इतने करोड़ की हुई कमाई

By: Pinki Mon, 13 Jan 2020 08:20:55

दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का ठीक-ठाक रहा वीकेंड, इतने करोड़ की हुई कमाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालाकि फिल्म का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 4.77 करोड़ से अपनी शुरुआत की थी। हालाकि, फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में थोड़ा उछाल देखा गया और फिल्म ने शनिवार को 6.90 करोड़ का कारोबार कर लिया। इस मुताबिक फिल्म तीसरे दिन यानि रविवार को 7 से 7.50 करोड़ रुपये का कमाई कर ली है। इस हिसाब से दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 19 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

chhapaak box office collection day 3,deepika padukone,chhapaak box office collection,chhapaak bumper collection,chhapaak collection,laxmi agarwal,deepika padukone news,deepika padukone new movie,entertainment,bollywood news in hindi ,छपाक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2, दीपिका पादुकोण, छपाक की कमाई, छपाक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, लक्ष्मी अग्रवाल

बता दे, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के साथ-साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 14.50 करोड़ की कमाई कर ली थी। वही फिल्म ने दूसरे दिन यानि शनिवार को 20.57 करोड़ का कारोबार किया था। 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का 50 पर्सेंट से ज्यादा बिजनस मुंबई/ महाराष्ट्र के सर्किल में हुआ है। क्षेत्रीय टच होने के कारण बाकी हिस्सों में इसका बिजनस थोड़ा ठंडा रहा है।

chhapaak box office collection day 3,deepika padukone,chhapaak box office collection,chhapaak bumper collection,chhapaak collection,laxmi agarwal,deepika padukone news,deepika padukone new movie,entertainment,bollywood news in hindi ,छपाक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2, दीपिका पादुकोण, छपाक की कमाई, छपाक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, लक्ष्मी अग्रवाल

आपको बता दे, लगभग 35 करोड़ के बजट में तैयार हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) की कहानी मालती यानी दीपिका पादुकोण की है। जो एसिड अटैक सरवाइवर है और इस घटना के बावजूद अपनी जिंदगी की जंग को पूरी ताकत और हिम्मत के साथ लड़ रही है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बहुत ही मजबूती के साथ मालती के कैरेक्टर को परदे पर जिया है, और मालती की जिंदगी की हर बारीकी को पकड़ने की कोशिश की है। फिर वह चाहे मालती का दर्द हो, खुशी हो या कोर्ट कचहरी या जिंदगी की जंग हो, हर मोर्चे पर दीपिका पादुकोण ने दिल जीता है। मालती की इस जंग में उसके साथी हैं अमोल (विक्रांत मैसे) और उनकी वकील (मधुरजीत सर्गी)। इस तरह फिल्म की कहानी कहीं भी अत्यधिक नाटकीय नहीं होती और मालती के संघर्ष और इच्छाशक्ति की ओर इशारा करती है। इस तरह मेघना गुलजार ने पूरी कहानी को कहीं भी उपदेशात्मक नहीं होने दिया है। यही बात 'छपाक' की खासियत भी बनकर उभरती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com