सलमान ने फिर दिया बॉबी को सहारा, ‘दबंग-3’ में आएंगे नजर

By: Geeta Wed, 20 Feb 2019 2:55:29

सलमान ने फिर दिया बॉबी को सहारा, ‘दबंग-3’ में आएंगे नजर

धर्मेन्द्र (Dharmendra) के छोटे बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) के करिअर को संवारने का बीड़ा सलमान खान (Salman Khan) ने उठा रखा है। उन्होंने बॉबी (Bobby Deol) को 7 साल के लम्बे अन्तराल के बाद ‘रेस-3 (Race-3)’ के जरिसे दर्शकों से पुन: परिचित कराया। उम्मीद थी रेस-3 की सफलता के बाद बॉबी (Bobby Deol) के करिअर को पुशअप मिलेगा लेकिन अफसोस रेस-3 को दर्शकों ने नकारा जिसके चलते बॉबी को कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) ने उनके बैनर की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में कैमियो किया, लेकिन इसका हश्र तो इतना बुरा हुआ कि यह फिल्म सिनेमाघरों का किराया तक नहीं निकाल सकी।

bobby deol,Salman Khan,dabangg 3,race 3,dharmendra,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,बॉबी देओल,सलमान खान,दबंग 3,रेस 3,धर्मेन्द्र,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में,सलमान खान की खबरे हिंदी में,बॉबी देओल की खबरे हिंदी में

अब समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि सलमान खान ने फिर से बॉबी (Bobby Deol) के करियर को पुशअप करने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने भाई अरबाज खान की सफल सीरीज ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ में बॉबी को एक महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए साइन किया है। बताया जा रहा है कि बॉबी इसमें सलमान खान (Salman Khan) के दोस्त के रूप में नजर आएंगे। फिल्म के कथानक में इस भूमिका को विशेष रूप से उल्लेखित किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं, जिनकी फिल्म वांटेड से सलमान खान (Salman Khan) का करिअर चमका था।

bobby deol,Salman Khan,dabangg 3,race 3,dharmendra,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,बॉबी देओल,सलमान खान,दबंग 3,रेस 3,धर्मेन्द्र,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में,सलमान खान की खबरे हिंदी में,बॉबी देओल की खबरे हिंदी में

‘दबंग-3’ दबंग का प्रीक्वल है जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि किस तरह चुलबुल पांडे, चुलबुल पांडे बना। इस बार फिल्म को अतीत के झरोखे में ले जाया जाएगा, जिसमें बॉबी चुलबुल पांडे के दोस्त के रूप में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पूरी तरह से प्रीक्वल नहीं होगी, इसका कुछ हिस्सा फ्लैश बैक में होगा, जो प्रीक्वल होगा। फिल्म में दो नायिकाएँ होंगी जिनमें से सोनाक्षी सिन्हा वर्तमान चुलबुल पांडे की पत्नी के रूप में हैं। दूसरी नायिका और उसके किरदार के बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आ पाई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com