ब्लैंक: ‘अली-अली’ के जरिये करण के साथ आए अक्षय कुमार
By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Apr 2019 3:23:25
डिम्पल कपाडिय़ा के भतीजे करण कपाडिय़ा की डेब्यू फिल्म ‘ब्लैंक’ का दूसरा गीत ‘अली अली’ जारी कर दिया गया है। फिल्म के इस नए गाने में करण कपाडिय़ा के साथ उनके जीजा अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने ब्लैंक में सिर्फ इस गीत में अपनी झलक दिखाई है। पूरी फिल्म में करण कपाडिय़ा के साथ सन्नी देओल नजर आएंगे।
अक्षय कुमार ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया है। गाने में यह संदेश दिया गया है कि खुदा ही सबको बुराई से बचाएगा। गाने को ट्वीट करते हुए अक्षय ने लिखा है, संदेश साफ है खुदा ही अन्त में हर बुराई से बचाएगा। इस फिल्म में करण कपाडिय़ा ने सूसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म आगामी महीने 3 तारीख को प्रदर्शित होने जा रही है।