बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगी भूषण कुमार की दो फिल्में, किसकी बदलेंगे डेट
By: Geeta Sat, 18 May 2019 7:18:42
टी सीरीज के भूषण कुमार इस वर्ष 15 फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म ईद के मौके पर प्रदर्शित हो रही है जिसका सह निर्माण उन्होंने अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान फिल्म्स के साथ मिलकर किया है। यह सलमान खान की ईद रिलीज ‘भारत’ है, जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रहा है। हालांकि यह फिल्म पहले दिन बड़ी ओपनिंग लेने को तरसेगी क्योंकि इसी दिन विश्व कप में भारत का पहला मैच है।
इस फिल्म के साथ ही भूषण कुमार की दो और ऐसी फिल्मों की चर्चा हो रही है जो नायिका प्रधान हैं और जिनका टकराव बॉक्स ऑफिस पर होने जा रहा है। यह दोनों नायिका प्रधान फिल्में—खानदानी शफाखाना और सेक्शन 375— हैं जिनमें क्रमश: सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा ने काम किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में खानदानी शफाखाना की शूटिंग पूरी की है। इसमें उनके साथ वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और रैपर बादशाह भी नजर आने वाले हैं। निर्माता इसे 2 अगस्त को प्रदर्शित करने के बारे में विचार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इसी दिन ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘सेक्शन 375’ भी प्रदर्शित होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो दोनों ही फिल्मों का निर्माण भूषण कुमार ने किया है। ऐसे में हो सकता है इन दोनों में से किसी एक की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया जाए। हालांकि, अभी तक सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म की प्रदर्शन तिथि की घोषणा नहीं की गई है।