दम लगा के हइशा और शुभ मंगल सावधान के बाद एक बार फिर धूम मचाने को तैयार आयुष्मान-भूमि, इस फिल्म में आएंगे एक साथ
By: Geeta Fri, 03 May 2019 7:33:43
आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर तीसरी बार परदे पर रोमांस करते दिखाई देंगे। दम लगा के हइशा और शुभ मंगल सावधान में नजर आ चुकी यह जोड़ी इस बार अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बाला’ में नजर आएगी। पिछले दिनों दिए अपने इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने कहा था कि भूमि के साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। भूमि एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उसके साथ काम करने में काफी मजा आता है। हम जभी दर्शकों के सामने एक साथ आए है तभी कुछ नया लेकर आए है। इस बार भी ऐसा ही होगा।
फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने आगे कहा- ‘बाला की स्टोरी लाइन बहुत अच्छी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ये कहानी पसंद आएगी। इसको लेकर मैं बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं। वैसे बात अगर भूमि पेडनेकर की करें तो हाल ही में उन्होंने सांड की आंख की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग पूरी होने के बाद भूमि ने इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वे अनुभव सिन्हा के निर्देशन में इंन्वेस्टिगेशन करते नजर आएंगे। अब आयुष्मान खुराना निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘बाला’ को शुरू करने जा रहे हैं, जिन्होंने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव को लेकर ‘स्त्री’ सरीखी फिल्म दी है। इस फिल्म ने 141 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी जिन्होंने उनके साथ ही फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से अपना फिल्म करिअर शुरू किया था। इस फिल्म के बाद वे आयुष्मान के साथ ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी शानदार फिल्म में नजर आईं थी। इस जोड़ी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर विराट सफलता प्राप्त की थी।