‘भारत’: प्रदर्शन से 8 दिन पूर्व सलमान खान ने जारी किया एक और प्रोमो, कहा हम तेल नहीं गैस निकालेंगे
By: Geeta Wed, 29 May 2019 2:07:04
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। एक तरफ वे जहाँ टीवी चैनलों के शोज में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं, मीडिया से रू-ब-रू हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे सोशल मीडिया पर भी अपनी फिल्म को जबरदस्त तरीके से प्रमोट कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘भारत’ का नया प्रोमो जारी किया है।
Bharat Ki Team #BharatThisEid - https://t.co/e9E6yE4qNl@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @sonalikulkarni @DishPatani @WhoSunilGrover @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 28, 2019
फिल्म का ट्रेलर और गाने पहली ही रिलीज किए जा चुके हैं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सलमान खान ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक और प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सलमान खान ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ वर्कर की टीमों को काम बांटने का निर्देश दे रहीं हैं। जिस पर सलमान खान से सुनील ग्रोवर कहते हैं कि अपनी टीम तेल नहीं गैस निकालेगी।
बता दें कि सलमान खान के अलावा फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, तब्बू और नोरा फतेही भी नजर आएंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।