रोहित शेट्टी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं सलमान खान

By: Geeta Tue, 28 May 2019 1:26:47

रोहित शेट्टी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं सलमान खान

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat) ’ के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसके लिए वे लगातार मीडिया से रूबरू हो रहे हैं और उनके हर उस सवाल का जवाब दे रहे हैं जो उन्हें सही लग रहा है। हाल ही में सलमान खान से ऐसे ही एक साक्षात्कार में यह पूछा गया कि क्या वे भविष्य में रोहित शेट्टी के साथ काम करने जा रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) ने इसका काफी मजेदार जवाब दिया। गौरतलब है कि गत वर्ष के अन्त में टीवी समाचारों में इस बात की घोषणा की गई थी कि सलमान खान (Salman Khan) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ काम करने जा रहे हैं। इन समाचारों को किसी ने भी अफवाह करार नहीं दिया था। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल कर लिया और पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि यह एक अफवाह है।

सलमान (Salman Khan) ने आगे कहा कि उनकी रोहित से साथ में काम करने को लेकर बात हुई थी। अब तक कुछ भी फाइनल नहीं है लेकिन अगर बातचीत के बाद सब कुछ सही हो जाता है तो फिल्म की घोषणा भी हो जाएगी।

bharat,Salman Khan,rohit shetty,sanjay leela bhansali,sooyravanshi,alia bhatt,inshallah,katrina kaif,entertainment,bollywood ,भारत,सलमान खान,रोहित शेट्टी,संजय लीला भंसाली,सूर्यवंशी,आलिया भट्ट,बॉलीवुड  खबरे हिंदी में

बात करें सलमान खान (Salman Khan) के वर्क फ्रंट की तो वे इन दिनों प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘दबंग-3’ को शूट कर रहे हैं। इसके बाद वे संजय लीला भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ को शुरू करेंगे। दबंग-3 इस वर्ष के अन्त में प्रदर्शित होगी और भंसाली की फिल्म आगामी वर्ष ईद के मौके पर आएगी। इन सबके बाद सलमान टाइगर फ्रैंचाइज की तीसरी इंस्टॉलमेंट की शूटिंग शुरू करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com