‘भारत’ नहीं तो यह होता सलमान खान की फिल्म का नाम: अली अब्बास जफर
By: Geeta Tue, 14 May 2019 11:15:21
अली अब्बास जफर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इस सिलसिले में वे लगातार मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। वे मीडिया को साक्षात्कार दे रहे हैं जिनमें वे ‘भारत’ के अतिरिक्त अपनी आने वाली परियोजना के बारे में भी बात कर रहे हैं। हाल ही में एक समाचार पत्र ने सूचना दी कि अली अब्बास जफर सलमान खान को लेकर ‘तांडव’ नामक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अली अब्बास जफर ने बताया कि वह ‘ऑड टू माय फादर’ से काफी प्रभावित हुए थे। यही वजह थी उन्होंने इसे हिंदी में बनाने को लेकर विचार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी फिल्म को ऑड टू माय फादर नाम नहीं देना चाहता था। मैं अपनी फिल्म में पिता से किए उसके वादे के अलावा कई और पहलुओं को भी तलाश रहा था। मैंने सलमान खान से कहा कि मैं फिल्म को केवल उनके नहीं बल्कि एक देश के सफर के तौर पर बनाऊंगा, लेकिन मुझे मेरी फिल्म और उसके किरदार के नाम की तलाश थी।’
अली ने आगे कहा, ‘फिल्म की कहानी लिखी जा रही थी और इसके साथ ही फिल्म और इसके हीरो के नाम की भी तलाश जारी थी। पहले मैंने ‘राम’ नाम सोचा जो पौराणिक लिहाज से हीरो हैं। धर्म-कर्म के आधार पर ‘अर्जुन’ नाम भी रखा जा सकता था। ‘कर्ण’ भी रखा जा सकता था। फिर मैंने सोचा फिल्म का नाम देश के नाम पर क्यों नहीं हो सकता और फिर एक रात 3 बजे मैंने फिल्म का नाम ‘भारत’ तय किया। मैंने फौरन सलमान और अतुल अग्निहोत्री को फोन कर इस बारे में बताया। फिल्म का टाइटल साजिद नाडियाडवाला के नाम से रजिस्टर था। मैंने उन्हें अपनी फिल्म के बारे में बताया और टाइटल मिलने के बाद स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया।’ इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी।