किशोर कुमार से पहले ‘पंचम दा’ पर बनेगी बॉयोपिक, बंगाली सुपर स्टार प्रोसेनजीत ने खरीदे अधिकार

By: Geeta Tue, 07 May 2019 6:41:19

किशोर कुमार से पहले ‘पंचम दा’ पर बनेगी बॉयोपिक, बंगाली सुपर स्टार प्रोसेनजीत ने खरीदे अधिकार

बॉलीवुड में पिछले दो-तीन वर्षों से अभिनेता गीतकार, संगीतकार किशोर कुमार की बॉयोपिक को लेकर चर्चा चलती रही है लेकिन इस पर कभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। लेकिन अब सुनाई दे रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार राहुल देव बर्मन (आर.डी. बर्मन) उर्फ पंचम दा की जिन्दगी को सुनहरे परदे पर उतारा जा रहा है। कहा जा रहा है कि उनकी बॉयोपिक के अधिकार बंगाली फिल्मों के सुपर सितारे प्रोसेनजीत ने खरीद लिए हैं।

बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने दिवंगत संगीतकार आर.डी बर्मन की बॉयोपिक बनाने का फैसला किया है। उन्होंने आकाश गुप्ता और अरुन्वा जॉय सेनगुप्ता के साथ मिलकर आर.डी बर्मन की बॉयोपिक के राइट्स भी ले लिए हैं। आर.डी बर्मन की बॉयोग्राफी वर्ष 2015 में प्रकाशित हुई थी, इस किताब का नाम ‘आर.डी बर्मन: प्रिंस ऑफ म्यूजिक’ है, इसे राइटर खगेश देव बर्मन ने लिखा है। इस किताब में बर्मन साहब की निजी जिंदगी के अलावा बॉलीवुड की पहचान वेस्टर्न म्यूजिक से करवाई थी। वैसे अब तक यह तय नहीं किया गया है कि पंचमदा की बॉयोपिक में उनका किरदार कौन निभाएगा, फिल्म बंगला भाषा के अलावा और कौन-कौन सी भाषाओं में बनाई या डब की जाएगी। क्या उनकी कहानी में पत्नी आशा भोसले का किरदार शामिल होगा। मंगेशकर परिवार का क्या योगदान होगा। गौरतलब है कि सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले आर.डी. बर्मन की पत्नी हैं। अब तक यह योजना शुरुआती दौर में हैं। निर्माता पंचम दा की कहानी पर एक सीरीज भी बना सकते हैं। खबरों की मानें तो अगले साल तक पंचमदा की कहानी परदे पर होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com